हेलो दोस्तों हमारे इस पोस्ट Google account delete kaise kare मे स्वागत है आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि Google account delete kaise kare आप लोग Google या Gmail account का इस्तेमाल जरूर करते होंगे लेकिन कभी-कभी हमारे पास ऐसी स्थिति आ जाती है कि उस Google account को डिलीट करना पड़ता है वैसे तो गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है। अगर आपको यह पता नहीं है कि Google account delete kaise kare तो आज मैं इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं।
इसका प्रोसेस इतना आसान नहीं है जितना कि आप सोच रहे हैं Gmail account या Google account को temporary और permanent delete कैसे करते हैं इन दोनों के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताने वाला हूं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
अगर आप अपने Gmail account या Google account को डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को जान लेना आवश्यक है
- Google account आपका ही होना चाहिए और उसका पासवर्ड मालूम होना चाहिए।
- Google account मैं आपका कोई भी recovery email address या mobile number डाला हुआ होना चाहिए।
अगर उस गूगल अकाउंट में Two step verification को चालू किए हुए हैं तो mobile number होना बहुत जरूरी है तो चलिए अब जानते हैं कि Gmail ID /Google account delete kaise kare.
Google account delete kaise kare
आपने Gmail account या Google account को डिलीट करने के लिए किसी भी ब्राउज़र में my account.google.com को ओपन करें इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें यहां पर आपके जितने भी जीमेल आईडी बने हुए हैं वह सभी दिखाई देंगे आप जिस भी जीमेल आईडी को डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले इसके बाद data & privacy ऑप्शन में delete your Google account पर क्लिक करके उस अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
अगर वह जीमेल आईडी आपके मोबाइल में लॉगिन नहीं है तो उसे सबसे पहले लॉगिन करें इसका प्रोसेस नीचे 👇स्टेप 1 से स्टेप 5 तक दिया गया है उसे फॉलो करें इसके बाद अकाउंट डिलीट करने के लिए आगे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल के setting> user & Account मे जाएं और add account पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – यहां पर आपको उस जीमेल आईडी को लिखना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं इसके बाद next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद उस Gmail ID का password लिखें और next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – अगर उस गूगल अकाउंट में Two step verification चालू है तो एक पेज ओपन होगा जिसमें आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी या डिवाइस पर कंफर्मेशन का ऑप्शन आ जाएगा आप जिस भी तरीके से वेरीफाई करना चाहते हैं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –
Gmail का password कैसे पता करे 2023 | google account password पूरी जानकारी
Google assistant क्या है और इसे कैसे यूज़ करें [2023]
Google map पर अपने घर या दुकान का लोकेशन कैसे डालें [2023]
स्टेप 5- इसके बाद कुछ और ऑप्शन भी आते हैं yes I’m in और I agree इन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 6- इस प्रकार से वह Google account आपके मोबाइल में add हो जाएगा अब आप उस जीमेल आईडी को डिलीट कर सकते हैं।
स्टेप 7- अब आपको फिर से my account.google.com लिखकर किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें यह पेज ओपन होने पर नीचे दिए गए चित्र जैसा दिखाई देगा।
स्टेप 8- अब आप अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक करके उस Google account को सेलेक्ट कर ले जिसे डिलीट करना चाहते हैं।
स्टेप 9- इसके बाद data and privacy ऑप्शन पर क्लिक करें और थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर delete your Google account दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 10– इसके बाद उस गूगल अकाउंट का पासवर्ड लिखें और next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 11– इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करके दिए गए दोनों चेक बॉक्स को टिक करके delete account पर क्लिक कर दें।
स्टेप 12- इसके बाद आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा अगर आप इस अकाउंट को recover करना चाहते हैं तो अकाउंट डिलीट होने के 20 दिन के अंदर रिकवर कर सकते हैं इसके लिए उस अकाउंट का पासवर्ड या फिर मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है 20 दिन के बाद यह अकाउंट अपने आप ही permanently delete हो जाता है इसके बाद कोई भी उस गूगल अकाउंट को रिकवर नहीं कर सकता है।
अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Google account delete kaise kare आइए अब जानते हैं कि Google account remove kaise kare.
इसे भी पढ़े –
Google Play Store ID kaise banaye 2023 आसान तरीका 5 मिनट में
Google se video download kaise kare सिर्फ 4 step मे
Gmail ID change kaise kare [2023] | जीमेल आईडी बदलना सीखें
Google account remove कैसे करें
mobile se gmail account kaise remove kare, अगर आप अपने किसी गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट नहीं करना है उसे केवल अपने डिवाइस से हटाना चाहते हैं जैसे कि आपके मोबाइल मे एक से अधिक जीमेल आईडी login है और उनमें से किसी एक को सिर्फ अपने मोबाइल से हटाना चाहते हैं उसे परमानेंटली डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस नीचे 👇 स्टेप बाय स्टेप किया गया है इसे फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल के setting में जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद account & sync या user & account पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद Google ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आपके सामने सभी Google account के लिस्ट दिखाई देने लगेगी आप जिस भी अकाउंट को remove करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
स्टेप 5- इसके बाद सबसे नीचे या दाई ओर more या थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 6- इसके बाद remove account पर आपको क्लिक कर देना है।
बस सिर्फ इतना करने के बाद Google account आपके मोबाइल से remove हो जाएगा इस प्रोसेस के द्वारा गूगल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नहीं होता है अगर आप फिर से अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं तो लॉगइन करके चला सकते हैं।
इसे भी पढ़े –
Facebook profile lock kaise kare 2023 [New Update]
Digilocker क्या है? Digital Locker का इस्तेमाल कैसे करे 2023
How to Block SBI ATM Card | SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Google account delete kaise kare के बारे में विस्तार से बता दिया गया है जिसमें गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें और अपने मोबाइल से सिर्फ Remove कैसे करें इस बारे मे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ बताया गया है हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट Google account delete kaise kare अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और आपको इससे कुछ मदद मिली होगी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना न भूलें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अब आप Google news app पर भी पढ़ सकते हैं इसके लिए दिए गए Google news follow बटन पर क्लिक करके फॉलो करना होगा।