कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं – जाने नया तरीका 2023

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि Kotak ATM pin generate कैसे करें या कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं, Kotak ATM pin generate करने के लिए या बनाने के लिए हमें किन चीजों की आवश्यकता होती है, एटीएम पिन बनाने का तरीका क्या है, इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड ATM pin बनाने के लिए कई सारी ऑनलाइन सुविधाओं को चालू किया है अगर आपने भी कोटक महिंद्रा बैंक का नया एटीएम कार्ड लिया है तो आपको भी सबसे पहले उसका पिन जनरेट या बनाना होगा ।

Kotak ATM pin generate

जब तक एटीएम कार्ड /डेबिट कार्ड का पिन जनरेट नहीं करेंगे तब तक उसका उपयोग नहीं कर सकते हैं और जब कोडक डेबिट कार्ड का पिन (Kotak ATM pin generate) बना लेते हैं उसके बाद एटीएम कार्ड का उपयोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए कर सकते हैं या फिर किसी को ऑनलाइन पैसा देने के लिए भी कर सकते हैं सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन करने के लिए एटीएम पिन की जरूरत पड़ती है। Kotak ATM pin generate kaise kare या कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Kotak Mahindra Bank ATM pin generate करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है

  1. Kotak ATM pin generate करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का नंबर और उसका एक्सपायरी डेट होना चाहिए।
  2. बैंक अकाउंट नंबर से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
  3. इंटरनेट बैंकिंग का user ID और password मालूम होना चाहिए।
  4. Kotak CRN नंबर भी आपके पास होना चाहिए।

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है यह तो आप जान गए आइए अब जानते हैं कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं।

इसे भी पढ़े –

SBI ATM Pin Generate kaise kare | SBI ATM Pin कैसे बनाएँ 2024

How to Block SBI ATM Card | SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं | Kotak ATM pin generate in hindi 

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड का पिन आप 2  तरीके से बना सकते हैं या generate कर सकते हैं

  1. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
  2. Kotak 811 app के द्वारा

1. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Kotak ATM pin generate कैसे करें

स्टेप 1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Kotak Bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://kotak.com को ओपन करें।

स्टेप 2- इसके बाद login बटन पर क्लिक करें और अपना Kotak CRN नंबर और password लिखें और कैप्चा कोड डालकर next पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर अकाउंट को लॉगइन कर ले।

स्टेप 4- लॉगइन होने के बाद मेन मीनू में card ऑप्शन पर क्लिक करके debit card को क्लिक करें।

स्टेप 5- अब आपके सामने डेबिट कार्ड की सभी डिटेल दिखाएं देने लगेगी यहां पर आप generate pin के ऑप्शन को क्लिक करें।

स्टेप 6- इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहां पर आप अपने कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें और उसके नीचे enter new pin में अपनी मनचाहा 4 या 6 अंक का पिन लिखें इसके बाद confirm new pin मे फिर वही पिन लिखें और submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर next बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 8- इस प्रक्रिया के द्वारा अब आपका कोटक एटीएम पिन जनरेट हो चुका है

अब आप इस एटीएम कार्ड के सहायता से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और एटीएम से पैसा निकालने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

2. Kotak 811 app के द्वारा Kotak Bank ATM pin kaise banaye, generate कैसे करें 

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Kotak 811 app को सर्च करके इंस्टॉल कर ले।

स्टेप 2- इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और CRN डालकर रजिस्टर कर ले।

स्टेप 3- इसके बाद होम पेज में card ऑप्शन के अंदर debit card को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4- इसके बाद generate pin के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 5- अब अपनी हिसाब से 4 या 6 अंक का पिन डालें और इसके नीचे फिर से दोबारा उसी पिन कोड डालें जिससे वह वेरीफाई हो जाए।

स्टेप 6- इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें इस प्रकार से आपके कोटक एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन बनाने का प्रोसेस पूरा हो जाता है।

kotak ATM pin generation | online debit card pin generation kotak bank | kotak debit card pin | kotak net banking

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने Kotak ATM pin generate kaise kare, कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताया है जिसमें इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा और Kotak 811 app के द्वारा एटीएम पिन बनाने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

Share us friends

Leave a Comment