Yes Bank ATM PIN Generate | Yes Bank का ATM pin कैसे बनाएं 2023

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Yes Bank ATM pin generate kaise karen, Yes Bank ka ATM pin kaise banaye, Yes Bank ATM pin generate online, yes bank ATM pin generate by SMS, Debit Card PIN generate, अगर आपके पास भी Yes Bank ka ATM card है और उसका पिन भूल गए हैं या फिर नया पिन बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है। हमारे द्वारा बताए गए इस प्रोसेस से आप बहुत ही आसानी से Yes Bank का ATM pin generate कर सकते हैं, इसका प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।

Yes Bank ATM PIN Generate

Yes Bank ATM pin generate कैसे करे | Yes Bank ATM pin kaise banaye

ATM card/Debit card के बारे में तो आप जानते ही हैं इसकी सहायता से ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करना बहुत आसान होता है ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर किसी को पैसा देने के लिए भी एटीएम कार्ड का उपयोग किया जाता है एटीएम कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए किया जाता है और इन सभी कामों के लिए ATM pin की आवश्यकता होती है। 

आज मैं इस पोस्ट में Yes Bank ATM pin generate करने के बारे में बता रहा हूं जिसमें Yes Bank मोबाइल बैंकिंग एप के द्वारा और यस बैंक (वेबसाइट) Net Banking के द्वारा, इन दोनों तरीकों में से आपको जो अच्छा लगे उस तरीके का इस्तेमाल करके Yes Bank ka ATM pin generate कर सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं इनके प्रोसेस के बारे में।

Yes Bank ATM pin generate , यस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं

Yes Bank ATM card (डेबिट कार्ड) धारकों के लिए पिन जनरेशन की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया है जिससे कि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े परेशानियों से मुक्त रहें Yes Bank का मोबाइल बैंकिंग के लिए जो ऐप है उसके माध्यम से Yes Bank का ATM pin generate करना बहुत ही आसान है इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिया गया है इसे फॉलो करें-

1. Yes Bank ATM pin generate Mobile Banking

स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर Yes Bank का मोबाइल एप install कर ले।

स्टेप 2- इसके बाद Yes Bank मोबाइल ऐप को ओपन करके लॉगिन करें ।

स्टेप 3- अब menu मे क्लिक करके card ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  इसके बाद debit card ऑप्शन को चुने और आगे बढ़ने के लिए generate pin ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब उस कार्ड को चुने जिसके लिए पिन बनाना चाहते हैं ।

स्टेप 6- अब नया पिन दर्ज करें और पुष्टि करने के लिए एक बार फिर से वही पिन दर्ज करें ।

स्टेप 7-  इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें।

इस  प्रकार से पिन बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपका नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाता है।

इसे भी पढ़े –

SBI ATM Pin Generate kaise kare | SBI ATM Pin कैसे बनाएँ 2023

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं – जाने नया तरीका 2023

2. Yes Bank ATM pin generate net banking

Net banking के द्वारा ATM pin बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से Yes Bank के ATM pin को बना सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome browser को ओपन करके गूगल को ओपन कर लेना है और Yes Bank net banking लिखकर सर्च कर देना है आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वहां पर जा सकते हैं।

स्टेप 2- इस पेज पर yes online services में लाल कलर से login to yes online लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

yes online services

स्टेप 3- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर बाई ओर नीचे generate/ regenerate debit card pin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

generate debit card pin

स्टेप 4- generate debit card pin पर क्लिक करते है तो term and condition का पेज ओपन होगा इसमें चेक बॉक्स को टिक करके proceed बटन पर क्लिक करें।

Yes Bank ATM PIN Generate | Yes Bank का ATM pin कैसे बनाएं 2023

स्टेप 5- इसके बाद debit card pin generation का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर customer ID और date of birth मांगा जाएगा इनको लिखकर next बटन पर क्लिक करें

debit card pin generation

अगर आपको customer ID मालूम नहीं है तो know your customer id पर क्लिक करें।

  • यहां पर अपना country select करें मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखकर proceed बटन पर क्लिक करें।

know your customer id

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको लिखकर इंटर कर दें आपको customer ID मिल जाएगा।

स्टेप 6– अब आपके सामने debit card नंबर डालने का पेज ओपन होगा जिसमें 16 अंक का debit card number लिखना है और डेबिट कार्ड की expiry date लिखना है यह दोनों चीजें debit card मे लिखा हुआ रहता है इसके बाद debit card का जो पिन बनाना चाहते हैं उसे भी 4 अंक का लिख देना है और एक बार फिर से वहीं 4 अंक अगले बॉक्स में लिखकर सबमिट कर दे।

स्टेप 7- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस ओटीपी को लिखकर एक बार फिर से submit बटन पर क्लिक कर दे।

आपका पिन सफलतापूर्वक बन गया है का मैसेज आ जाएगा यानी कि ATM/debit card का PIN आपने बना लिया है।

इसे भी पढ़े –

Paisa nikal app क्या है? घर बैठे पैसा कमाए 2023

Sapna 9942 App se Paise Kaise kamaye | सपना 9942 एप से पैसे कैसे कमाए

Malti 9978 App se Paise Kaise Kamaye Sirfmasti 2023

इनकम गुरु एप्प से पैसे कैसे कमाएं 2023| income guru क्या है

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट Yes Bank ATM pin generate करने के बारे में बताया है जिसमें मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के द्वारा ATM/debit card का पिन कैसे बनाते हैं विस्तार से बता दिया गया है हमें उम्मीद है कि आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

Share us friends

Leave a Comment