SBI ATM Pin Generate kaise kare | SBI ATM Pin कैसे बनाएँ 2023

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि SBI ATM pin generate kaise kare, SBI ATM pin kaise banaye आप अपने SBI ATM card का पिन कैसे generate कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई जाएगी अगर आप भी नया एसबीआई एटीएम कार्ड लिया है और उसका पिन generate या बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल हो सकती है क्योंकि हम आपको SBI ATM pin generate करने के कई तरीके बता रहै है जिनके माध्यम से आप अपने SBI ATM का pin generate कर सकते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

SBI ATM Pin Generate

SBI ATM pin generate: आज के समय में ज्यादातर लोग पैसा withdrawal करने के लिए ATM Card का सहारा लेते हैं क्योंकि इससे पैसे का लेनदेन करना बहुत आसान होता है जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होती है जिसके कारण यह अनिवार्य हिस्सा बन गया है इसके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग नेट बैंकिंग और पीओएस मशीन के द्वारा किसी भी प्रकार की खरीददारी करने के लिए एटीएम का उपयोग करते हैं। 

एटीएम का उपयोग करने के लिए 4 अंकों के पिनकोड की आवश्यकता होती है जो ट्रांजैक्शन करते समय जरूरत पड़ती है हालांकि ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता है कि SBI ATM pin generate कैसे करते हैं जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आपकी यह समस्या दूर होने वाली है। 

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको एटीएम पिन जनरेट SBI ATM pin generate करने का आसान तरीका बताने वाले हैं State Bank of India देश का सबसे बड़ा बैंक है जो अपने सभी ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पिन जनरेट SBI ATM pin generation करने की सुविधा को चालू किया है इसके अलावा नेट बैंकिंग SMS और एटीएम मशीन के माध्यम से भी वह अपने एसबीआई एटीएम का पिन जनरेट SBI ATM pin generate कर सकते हैं। 

How to Block SBI ATM Card | SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

sbi atm pin generate online | ऑनलाइन एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

जब भी हम एटीएम मशीन का उपयोग करते हैं तब हमें एटीएम पिन डालने की आवश्यकता पड़ती है यह एटीएम पिन चार अंको का एक यूनिक नंबर होता है जिसके द्वारा सभी ट्रांजैक्शन पूरा होता है इसके अलावा जब भी हम POS machine के द्वारा खरीदारी करते हैं तब भी हमें atm pin की जरूरत पड़ती है पहले के समय में एटीएम पिन को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे और परेशान होना पड़ता था लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 

बैंकों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए SBI ATM pin generate को ऑनलाइन कर दिया गया है एटीएम पिन जनरेट करने के लिए 4 तरीके बताए गए हैं जिनमें से किसी भी तरीके को अपनाकर आप अपने एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। 

इन्हे भी पढ़े –

Paisa nikal app क्या है? घर बैठे पैसा कमाए 2023

इनकम गुरु एप्प से पैसे कैसे कमाएं 2023| income guru क्या है

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 | Instagram se paise kamaye

एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट करें

एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट करने के लिए ग्राहकों को ग्रीन पिन की सुविधा दी गई है जिसके माध्यम से बैंक में गए बिना ही स्वयं अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट करना ज्यादा विश्वसनीय और आसान होता है आइए जानते हैं एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट कैसे किया जाता है इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है इसे फॉलो करें👇

  1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन के पास जाएं। 
  2. अब आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें। 
  3. अब आपको स्क्रीन पर pin generation का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखें और press if correct के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  5. इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को लिखें और फिर से press if correct के ऑप्शन को चुन करके confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ग्रीन पिन भेज दिया जाएगा जो 24 घंटे तक मान्य रहेगा। 
  7. इसके बाद फिर से अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें और banking के ऑप्शन को दबाएं। 
  8. अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से pin change के ऑप्शन को चुने। 
  9. अब यहां पर आप अपना नया 4 अंक का पिन नंबर लिखें इसके बाद पिन कंफर्म करने के लिए पूछा जाएगा आपको फिर से वही 4 अंक का पिन नंबर लिखना है। 
  10. इसके बाद confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर दे अब आपका एटीएम पिन जनरेट हो गया है। 

 इस प्रकार से आप एटीएम मशीन के द्वारा SBI ATM pin generate कर सकते हैं। 

ATM से पैसे कैसे निकालें – सीखें step by step [2023 update]

नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

आज के समय में इंटरनेट के बारे में अधिकांश लोग जानते हैं और ऑनलाइन कई प्रकार के काम भी करते हैं ऐसे में नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपना SBI ATM pin generate कर सकते हैं यह कैसे करना है इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है जिसे फॉलो करें-

  1. सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। 
  2. होम पेज पर पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और लॉगिन करें। 
  3. इसके बाद ई सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करें और एटीएम कार्ड सेवाएं के ऑप्शन को चुने। 
  4. इसके बाद अगले पेज पर एटीएम पिन जनरेशन के ऑप्शन को चुनना है यहां पर वन टाइम पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग के द्वारा इनमें से अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को चुन ले। 
  5. इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड को चुनने के बाद एसोसिएट बैंक को चुने और जमा करने के ऑप्शन को चुने। 
  6. इसके बाद डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुने और एटीएम पिन जनरेशन के पेज पर कोई भी 2 अंक लिखें और 2 अंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा आ जाएगा। 
  7. आपके द्वारा चुने गए 2 अंक और एसएमएस के द्वारा प्राप्त किए गए 2 अंकों के द्वारा आप अपना नया पिन जनरेट कर सकते हैं इसके बाद कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

 इस प्रकार से नेट बैंकिंग के द्वारा SBI ATM pin generate कर सकते हैं। 

SBI Pin Generation SMS | एसएमएस के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

अगर आपको एटीएम मशीन के द्वारा या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन जनरेट करने में किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो आप एसएमएस के द्वारा भी पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है, कि बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS भेजें आइए अब जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है।

  1. सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स को ओपन करें और PIN<स्पेस>xxxx<स्पेस>YYYY लिखें इसके बाद 567676 पर सेंड कर दें।
  2. मैसेज में कैपिटल अक्षर में PIN लिखने के बाद XXXX के स्थान पर अपने डेबिट कार्ड का लास्ट के चार अंको को लिखना है और YYYY के स्थान पर अपने BANK ACCOUNT NUMBER के लास्ट 4 अंकों को लिखना है।
  3. इसके बाद मैसेज को 567676 पर सेंड कर देना है अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो 24 घंटे तक वैद्य रहेगा।

अब आपको 24 घंटे के अंदर एसबीआई एटीएम में जाकर banking ऑप्शन मे pin change पर जाकर और अन्य जानकारी को दे करके नया एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। 

इन्हे भी पढ़े –

Facebook profile lock kaise kare 2023 [New Update]

Digilocker क्या है? Digital Locker का इस्तेमाल कैसे करे 2023

Paypal account kaise banaye 2023| पेपल अकाउंट बनाए 5 step मे

कस्टमर केयर में कॉल करके पिन जनरेट करें

अगर आपको ऊपर दिए गए तरीकों से एटीएम पिन जनरेट करने में कोई समस्या आ रही है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है

  • सबसे पहले आपको बैंक के द्वारा जारी किया गया कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है बैंक द्वारा जारी किया गया कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है-
    👉 1800 825 3800
    👉 1800112211
  •  इसके बाद कस्टमर केयर द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें। 
  • इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का नंबर और डेबिट कार्ड संबंधी जानकारी दर्ज करें। 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा जो 24 घंटे तक वैद्य रहेगा। 
  • इसके बाद अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप ऊपर बताए गए तरीके के द्वारा अपने एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं लेकिन साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें जिससे कि आप किसी भी प्रकार की साइबर अपराध से बचे रहें। 

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. एटीएम पैन कार्ड क्या है यह क्यों जरूरी है?

एटीएम पिन कार्ड चार अंको का यूनिक नंबर होता है जिसके द्वारा आप एटीएम कार्ड का उपयोग करके ट्रांजैक्शन कर सकते हैं एटीएम कार्ड से संबंधित सभी कामों को करने के लिए यह नंबर जरूरी होता है। 

प्रश्न 2. एसबीआई एटीएम कैसे चालू करें?

इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आप आसानी से एसबीआई एटीएम को चालू कर सकते हैं। 

प्रश्न 3. एटीएम पिन कितने अंक का होता है?

एटीएम पिन 4 अंक का होता है चाहे वह किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड हो। 

प्रश्न 4. स्टेट बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?

स्टेट बैंक का एटीएम अप्लाई करने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर आ जाता है।

प्रश्न 5. क्या पिन कार्ड जनरेट करना आवश्यक है?

हां एटीएम कार्ड से संबंधित सभी ट्रांजैक्शनो के लिए एटीएम पिन कार्ड जनरेट करना आवश्यक होता है। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में SBI ATM pin generate करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है जिसमें ऑनलाइन एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट कैसे करें, नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, एसएमएस के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, कस्टमर केयर में कॉल करके पिन जनरेट कैसे करें इन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले। 

Share us friends

Leave a Comment