UAN Number कैसे पता करे? मोबाइल से UAN नंबर पता करें [2024]

आज इस पोस्ट में UAN number kaise pata Kare, UAN number कैसे पता करे, UAN number kaise nikale, यूएएन नंबर कैसे खोजें के बारे में जानेंगे यदि आप अपना UAN number भूल गए हैं या आपको मालूम नहीं है और यदि आप यह जानना चाहते हैं कि UAN number kaise pata Kare, यूएएन नंबर कैसे निकाले इसको कैसे ऑनलाइन पता कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी। 

 

UAN Number Kaise Pata Kare

 

जिससे आप बड़ी आसानी के साथ अपने यूएएन नंबर को जान सकते हैं UAN नंबर क्या होता है, यूएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें यह तो आप जानते ही होंगे और यदि नहीं जानते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं UAN number kaise pata Kare यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

UAN number kaise pata Kare | यूएएन नंबर कैसे पता करे

यूएएन नंबर को पता करना बहुत आसान है आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपने यूएएन नंबर को पता कर सकते हैं UAN number kaise pata Kare के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है जिसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी के साथ अपना UAN number जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद इसका होम पेज नीचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा।

uan number

  • अब आपको होम पेज पर service का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर माउस प्वाइंटर ले जाने पर For employees का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा की इमेज में दिखाया गया है।

uan number kaise

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें services ऑप्शन के नीचे member UAN/Online Service (OCS/OTCP) का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है।

uan number kaise 1

इन्हे भी जाने –

OTP kya hai | One time password की पूरी जानकारी | OTP के 7 फायदे

Digilocker | Digilocker kya hai | डिजिलॉकर: अब डॉक्यूमेंट खो जाने की नहीं होगी चिंता

Paypal account kaise banaye और वेरीफाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में दाएं साइड में important links के नीचे know your uan लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।

uan number jane

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें मोबाइल नंबर लिखने का ऑप्शन आएगा इसमें आप अपना मोबाइल नंबर लिखें और इसके बाद कैप्चा कोड लिखकर request OTP बटन पर क्लिक करें जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।

uan number kaise2

  • आपके क्लिक करते ही आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसे ओटीपी के सामने बने बॉक्स में लिखें और कैप्चा कोड लिखकर validate OTP बटन पर क्लिक करें।

uan number kaise pata

  • आपके क्लिक करते ही आपका OTP वैलिडेट हो जाएगा और OTP validate successfully का मैसेज आ जाएगा इसमें ओके बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक और दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरना है जैसे –
    • Name – इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
    • DOB – इस ऑप्शन में आपको अपना डेट ऑफ बर्थ लिखना है।
    • Select any one – इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है। जैसे Aadhar, pan, member id आधार कार्ड बाय डिफॉल्ट सेलेक्ट रहता है
    • Aadhar – इसमें आपको अपना आधार नंबर लिखना है
    • Captcha – इस ऑप्शन में आपको ऊपर दिए गए कैप्चा कोड को लिखना है
  • इसके बाद show my uan बटन पर क्लिक करना है जैसा भी नीचे इमेज में दिखाया गया है

UAN Number कैसे पता करे? मोबाइल से UAN नंबर पता करें [2024]

आपके क्लिक करते ही आपका यूएएन नंबर आपके सामने दिखाई देने लगेगा इस तरह से आप अपना यूएएन नंबर बड़ी आसानी के साथ ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पता कर सकते हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न 

Uan सुधार में कितने दिन लगते हैं?

uan सुधार मे आपके आवेदन करने के दिन से 10 या 20 दिन के भीतर सुधार जाता है अगर किसी प्रकार की सरकारी छुट्टी ना हुई हो।

2 uan को बिना मर्ज कराये पैसा लेने से नुकसान?

हर एक व्यक्ति का 1 uan ही मान्य होता है अगर किसी स्थिति के तहत 2 uan है तो इसमे से एक नियम मे विरुद्ध माना जाता है इस लिए इसे मर्ज करने का ऑप्शन दिया गया है। मर्ज न करने पर पैसे निकालने मे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

गलत uan से PF का पैसा जमा हो गया है कैसे ठीक करे?

इसके लिए EPFO की वेबसाइट से दोनों uan मर्ज कराना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना के UAN number kaise pata Kare, यूएएन नंबर कैसे खोजें, यूएएन नंबर कैसे निकाले, Know your uan. यह पोस्ट UAN number kaise pata Kare आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

धन्यवाद!

Share us friends

Leave a Comment