Google News | Follow |
आज के समय में जो सरकारी कर्मचारी या फिर सरकारी कंपनी में काम करते हैं उन लोगों के लिए UAN नंबर होना बहुत जरूरी होता है EPF employee के लिए UAN नंबर की जरूरत पड़ती है कई लोगों को UAN नंबर के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है और वह लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह UAN number kya hota hai और इसका उपयोग कैसे किया जाता है यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो UAN नंबर के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर UAN number kya hota hai तो आइए जानते हैं UAN number kya hota hai
![UAN number kya hai | UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें [2023] UAN number kya hota hai](https://moralblog.in/wp-content/uploads/2022/09/UAN-number-kya-hota-hai.webp)
UAN number kya hota hai | UAN नंबर क्या है
UAN number kya hota hai यह जानने से पहले आइए जानते हैं कि UAN number का फुल फॉर्म क्या होता है UAN number kya hota hai | UAN नंबर क्या है
UAN का फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( universal account number) होता है यह 12 अंकों का एक नंबर होता है जो EPFO (employee provident fund organisation) के द्वारा अपने PF खाताधारकों को दिया जाता है सरकारी नौकरी करने वाले या फिर किसी भी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी जो लोग भी PF या EPF का लाभ ले रहे हैं उन लोगों के लिए UAN number होना बहुत जरूरी है UAN number एक बार ही दिया जाता है और यह नंबर हमेशा के लिए एक ही रहता है।
यह भी जाने –
UAN Number Kaise Pata Kare | UAN नंबर कैसे पता करे
UAN number EPFO की किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जरूरी होता है EPFO की ऑनलाइन सर्विस को उपयोग करने के लिए UAN number का एक्टिवेट होना बहुत जरूरी होता है UAN number को एक्टिवेट करने का तरीका क्या है और इसके लाभ क्या है इसके बारे में आगे जानेंगे कंपनियों में काम करने वाले अधिकांश लोग UAN number kya hota hai इसके बारे में जानते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं या जो नए कर्मचारी हैं उन लोगों को UAN number kya hota hai के बारे में पता नहीं होता है की UAN number को कैसे एक्टिवेट करना है।
PF क्या होता है
PF का फुल फॉर्म प्रोविडेंट फंड (provident fund) होता है जो लोग प्राइवेट या सरकारी कंपनियों में काम करने वाले व्यक्ति हैं उनकी सैलरी मे से हर महीने कुछ पैसे काटकर उनके पीएफ अकाउंट में डाल दिया जाता है इसे ही पीएफ फंड कहा जाता है पहले के समय में नौकरी करने वाले कर्मचारी का ट्रांसफर दूसरी जगह हो जाता था तब पीएफ का पैसा ट्रांसफर करवाने में ज्यादा परेशानी होती थी यह सुनिश्चित करने में कि पुराना और नया PF अकाउंट एक ही व्यक्ति का है।
इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय लग जाता था लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हर कर्मचारी को एक नई सुविधा दे दी गई है EPFO इंडिया ने कर्मचारियों को इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए UAN number जारी किया है 12 अंक वाला यह UAN number पहले नौकरी से लेकर आगे की सभी नौकरियों या फिर रिटायरमेंट तक यही रहता है।
आप चाहें जितनी भी जगह पर काम करते हो वहां का पीएफ अकाउंट आपके UAN number से जोड़ दिया जाता है यह सुविधा होने से UAN नंबर के माध्यम से अपने PF खाते के सभी काम घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं चाहे पीएफ बैलेंस का पता लगाना हो या फिर EPF अपडेट, EPF ट्रांसफर करना हो सभी काम UAN के माध्यम से कर सकते हैं।
UAN number की शुरुआत कब हुई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 10 अक्टूबर 2014 को भारत में इसकी शुरुआत की गई थी तब से लेकर आज तक सभी कंपनियां अपने वर्कर को UAN number दे देती है अगर आप एक कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी में जाते हैं तब आप पुराना UAN number को नई कंपनी में उपयोग कर सकते हैं नई कंपनी के PF को पुराने PF नंबर से जोड़ सकते हैं या फिर पुराने पीएफ को ही उपयोग करना चाहे तो कर सकते हैं।
इन्हे भी जाने –
PDF kya hai | PDF कैसे बनाते हैं पूरी जानकारी (2 मिनट में)
Paypal account kaise banaye और वेरीफाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Paytm Account kaise banaye 2022
Digilocker | Digilocker kya hai | डिजिलॉकर: अब डॉक्यूमेंट खो जाने की नहीं होगी चिंता
UAN ( universal account number ) के फायदे
UAN number रजिस्टर्ड होने से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं आपको पीएफ के काम से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जाती है UAN number के फायदे इस प्रकार से हैं-
- UAN number एक्टिवेट होने के बाद ईपीएफओ की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं यूएएन पोर्टल को ओपन करने पर डैशबोर्ड मे जाकर ईपीएफ से संबंधित अपने सभी कामों को कर सकते हैं।
- UAN number से अपनी EPF पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस पासबुक में अपने पीएफ अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं कि पिछले महीने कितने पैसा जमा हुआ है यह सारी डिटेल आसानी से देख सकते हैं।
- यूएन नंबर एक्टिवेट होने के बाद अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- मैसेज द्वारा भी अपने पीएफ का बैलेंस की जानकारी अपने क्षेत्र की भाषा में प्राप्त कर सकते हैं।
- ईपीएफओ आपके बैलेंस की जानकारी भारत में इन 10 भाषाओं में उपलब्ध करवाता है अंग्रेजी, तेलुगू, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मराठी, मलयालम, तमिल, बंगाली इनमें से आप किसी भी भाषा को चुनकर अपने बैलेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यूएएन पोर्टल पर अपने पहचान संबंधी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं जो आपके आईडेंटिटी वेरीफिकेशन में काम आती है।
- यूएन नंबर एक्टिवेट होने से आप अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं या फिर ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त अपने नंबर से सभी पीएफ अकाउंट को जोड़ सकते हैं और पिछले और करंट पीएफ अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
PF बैलेन्स मोबाइल से कैसे चेक करे
PF बैलेन्स मोबाइल से 2 तरीके से कर सकते हैं-
- SMS के द्वारा – SMS के द्वारा PF का बैलेन्स पता करने के लिए PF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से SMS लिखकर इस नंबर पर 7738299899 सेंड करना पड़ेगा SMS लिखने का फॉर्मेट इस प्रकार से रहेगा EPFOHO <UAN NUMBER>
- Missed call के द्वारा – अपने बीएफ अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा भी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको इस नंबर 9966044425 को लिखकर कॉल करना पड़ेगा कॉल करने के बाद यह अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपका बैलेंस आपके मोबाइल में दिखा दिया जाएगा।
UAN number kaise activate Kare | UAN को एक्टिवेट कैसे करें
UAN को आप ऑनलाइन घर बैठे ही एक्टिवेट कर सकते हैं इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है यह डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है तभी आप UAN number को एक्टिवेट कर सकते हैं
- आपके पास member-id होना चाहिए यह आपकी सैलरी की रसीद से मिल जाएगा
- आधार कार्ड या पैन कार्ड जो आपके इपीएफ पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो
- Date of Birth जो आपके ईपीएफ से जुड़ा हो
- आपका पूरा नाम जो पीएफ रिकॉर्ड में दर्ज हो
- मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी नंबर प्राप्त किया जा सके
UAN number को एक्टिवेट करने का तरीका
- UAN number को Activate करने के लिए EPFO Portal की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- इसके बाद Activate UAN लिंक पर क्लिक करें।
- जिससे एक पेज ओपन होगा जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर मेंबर आईडी में से किसी एक को सेलेक्ट कर ले।
- नाम लिखने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें EPF के अनुसार अपना नाम लिखें।
- इसके बाद अपना Uan number, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड लिखने के बाद get authorisation पिन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को लिखकर वेरीफाई करें और I agree पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका एक्टिवेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा जिसे 5 से 6 घंटे के बाद PF अकाउंट के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इन्हे भी जाने –
OTP kya hai | One time password की पूरी जानकारी | OTP के 7 फायदे
Paisa nikal app kya hai | घर बैठे पैसा कमाए 2022
OTG kya hai | OTG क्या होता है | OTG cable कैसे काम करता है ?
UPI kya hai | UPl कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में
पूछे जाने वाले प्रश्न
Mera uan number activate nahin ho raha hai
1. UAN number को Activate करने के लिए EPFO Portal की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
2. इसके बाद Activate UAN लिंक पर क्लिक करें।
3. जिससे एक पेज ओपन होगा जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर मेंबर आईडी में से किसी एक को सेलेक्ट कर ले।
4. नाम लिखने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें ईपीएफ के अनुसार अपना नाम लिखें।
5. अपना UAN number, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड लिखने के बाद get authorisation पिन पर क्लिक करें।
6. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को लिखकर वेरीफाई करें और I agree पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपका एक्टिवेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा जिसे 5 से 6 घंटे के बाद पीएफ अकाउंट के लिए उपयोग कर सकते हैं।
PF uan में अपना पासवर्ड सेव कैसे करें?
1. UAN number को Activate करने के लिए EPFO Portal की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
2. वेबसाइट ओपेन होने पर member e seva का sign in पेज दिखायी देगा इस पेज पर अपना U AN डालें।
3. sign in ऑप्शन के नीचे forgot password का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
4. और forgot password के माध्यम से अपना new password बना कर save कर ले।
मेरा गलती से दो uan बन गया है उसका पैसा कैसे निकलेगा?
गलती से दो uan बन जाने पर दोनों UAN Account को merge (मिलना) करना होगा। उसके बाद आप के दोनों UAN एक ही हो जाएंगे और पैसा निकालना आसान हो जाएगा।
UAN का full form क्या है?
UAN का फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( universal account number) होता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने जाना कि UAN number kya hota hai इसके क्या फायदे हैं यह नंबर को एक्टिवेट करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है यूएएन को एक्टिवेट करने का प्रोसेस क्या है यह पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूलें।