हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Gmail ka password kaise change Kare के बारे में बताने वाला हूं यदि आप भी किसी कारणवश Google का password change या बदलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकता है जीमेल के बारे में तो आप जानते ही होंगे की यह दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ईमेल आईडी (email ID) है यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे वर्ष 2004 में लॉन्च किया गया था लेकिन जब इसे बनाया गया था तब इसका उपयोग सिर्फ गूगल के अधिकारी ही उपयोग करते थे।
लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद इसे सभी लोगों के उपयोग के लिए लांच कर दिया गया था जिसके बाद यह बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया हालांकि इसे टक्कर देने के लिए Yahoo Mail जैसी कई बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं लेकिन फिर भी (Gmail) email ID के ही सबसे ज्यादा यूजर्स आज भी हैं।
वैसे देखा जाए तो हमें अपने जीमेल का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहना चाहिए क्योंकि इससे जीमेल अकाउंट hack होने का खतरा कम हो जाता है इंटरनेट पर कई जगहों पर Gmail ID की आवश्यकता पड़ते रहती है जैसे Google Play Store, YouTube या अन्य किसी वेबसाइट को लॉगइन करने के लिए लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन तो कर लेते हैं लेकिन बाद में उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं।
जिसके कारण उनके अकाउंट को हैक करने का खतरा बना रहता है और अगर गलती से आपका जीमेल का पासवर्ड किसी गलत हाथों में लग गया तो आपका सारा पर्सनल डाटा लीक हो सकता है इसीलिए इन सभी खतरों से बचने के लिए आपको समय-समय पर अपने Gmail ka password change करते रहना चाहिए।
जीमेल के बारे में तो आप जानते ही हैं कि आज के समय में इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है जिसमें आपकी कई सारी पर्सनल और जरूरी जानकारियां होती है और अगर ऐसे में यह जानकारी किसी हैकर के हाथ में लग जाए तो आप सोच सकते हैं कि वह इसका उपयोग किस तरह से कर सकता है यदि आप अपने जीमेल अकाउंट को हैकर से बचाना चाहते हैं तो Gmail ka password change करते रहें यदि आप पासवर्ड बदलते रहेंगे तो हैकर के लिए आपका गूगल अकाउंट हैक करना आसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़े –
Gmail का password कैसे पता करे 2024 | google account password पूरी जानकारी
Gmail में contact number कैसे सेव करें [2024] पूरी जानकारी
Change date of birth Google account | Gmail का date of birth change कैसे करें
Gmail ka password kaise change Kare
अभी आपने जाना कि हमें जीमेल का पासवर्ड क्यों बदलते रहना चाहिए लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर Google ke Gmail account ka password kaise badle (जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे) लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन या कोई भी स्मार्टफोन है और उसका उपयोग करते हैं तो आप बहुत आसानी से Gmail ka password change कर सकते हैं इसका तरीका बहुत ही आसान है जोकि कुछ ही मिनट के अंदर password change कर सकते हैं यह सब कैसे करना है आइए इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप इमेज के साथ आसान तरीके से जानते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail app को ओपन कर ले।
- अब (मीनू) 3 लाइन में क्लिक करके सबसे नीचे Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपके स्मार्टफोन में एक से अधिक जीमेल आईडी लॉगिन है तो यहां पर सभी के नाम दिखाई देंगे आप जिस ईमेल आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबसे ऊपर account मे Manage your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें security ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने पर नीचे आपको password का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- जब आप password पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी का पुराना पासवर्ड लिखना है और next बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा अब अपना नया पासवर्ड लिखें और उसके नीचे दोबारा फिर से वही पासवर्ड लिखकर कंफर्म करें फिर change password बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा रहेगा कि आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल दिया गया है तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपना जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
FAQs
क्या मैं बिना फोन नंबर के जीमेल अकाउंट बना सकता हूं?
जी हां बिना फोन नंबर के जीमेल अकाउंट को बना सकते हैं लेकिन डेट ऑफ बर्थ और जेंडर डालना आवश्यक है
एक मोबाइल नंबर से कितने जीमेल बना सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से लगभग 10 जीमेल अकाउंट बना सकते हैं
मेरे कितने जीमेल अकाउंट हो सकते हैं?
आप जितना चाहे उतना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है लेकिन आपके फोन नंबर से खाते को प्रमाणित करने के लिए कह सकता है एक मोबाइल नंबर को सीमित जीमेल खाते से जोड़ा जा सकता है
क्या मैं जीमेल के लिए अपना पासवर्ड बदल सकता हूं?
जी हां जीमेल के लिए अपना पासवर्ड बदल सकते हैं पासवर्ड बदलने के लिए जीमेल के सेटिंग में जाएं, जीमेल आईडी को सेलेक्ट करके my account पर क्लिक करें सिक्योरिटी पर क्लिक करें इसके बाद password पर क्लिक करके नया पासवर्ड डालकर सुरक्षित कर सकते हैं
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Gmail ka password kaise change Kare (जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे) आसान शब्दों में बताया गया है वह भी इमेज के साथ जिससे कि आपको अपने Gmail ka password change करने में कोई परेशानी ना हो हमें उम्मीद है कि अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे की Gmail ka password kaise change Kare (जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे) हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।