How to change date of birth in Google account | how to change birthday on Google account | change gmail date of birth | change birthday on Google account | Change date of birth Google account | change date of birth in Google account | Google account date of birth change | how to change your date of birth in Gmail | email date of birth change
Change date of birth Google account
हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आप लोगों को Gmail का date of birth change कैसे करें (Change date of birth Google account) के बारे में बताने वाला हूं अगर आपने (Email id create) Gmail account बनाते समय date of birth गलत डाल दिया है और उसे अब सुधारना चाहते हैं, date of birth सही करना चाहते हैं लेकिन आपको यह मालूम नहीं है कि किस प्रकार से date of birth change किया जाता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Gmail account का date of birth change कैसे करें की जानकारी बता रहा हूं जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने किसी भी जीमेल आईडी का जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं आइए अब जानते हैं कि यह कैसे कर सकते हैं।
Gmail का date of birth change कैसे करें
Gmail ID me date of birth kaise change Kare, Gmail account date of birth change, change date of birth Google account यह करना बिल्कुल आसान है इस प्रोसैस के द्वारा Name, Gender भी change कर सकते है इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है जिसे फॉलो करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसी मोबाइल या कंप्यूटर में अपने Gmail account को ओपन करना होगा।
- अगर आप चाहे तो किसी browser मे myaccount.google.com लिखकर सर्च करके ओपन कर सकते हैं।
- अगर sign in (login) नहीं है तो username और password डालकर login कर ले।
- Login होने के बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर manage your Google account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको personal info का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अगर आपने my account.google.com डालकर खोला है तब आपको डायरेक्ट personal info का ऑप्शन मिल जाएगा।
- Personal info का पेज ओपन होने पर date of birth का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर date of birth change करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- अब आप month date और year जो पहले से लिखा हुआ है उसे मिटा कर नया date of birth लिख सकते हैं। इसके बाद save पर क्लिक कर दें
इस प्रकार से आप अपने Gmail मे date of birth change कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-
Gmail name change | Gmail account में अपना नाम कैसे बदलें
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे 2023| Gmail Account Delete/Remove
Gmail में contact number कैसे सेव करें [2023] पूरी जानकारी
Facebook profile lock kaise kare 2023 [New Update]
WhatsApp hack कैसे करें 2023 | WhatsApp account हैक करने का 5 तरीका
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Gmail ID का date of birth चेंज कैसे करें (Change date of birth Google account) के बारे में आसान शब्दों में बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न- क्या जीमेल अकाउंट पर बर्थडे चेंज कर सकते हैं?
हां, जीमेल अकाउंट पर बर्थडे चेंज कर सकते हैं इसके लिए
👉अपने जीमेल अकाउंट को लॉगिन करें
👉Profile photo पर क्लिक करें
👉Manage your Google account पर क्लिक करें
👉Personal info पर क्लिक करें
👉Basic info में birthday पर क्लिक करें
👉अब आप यहां पर month, day, year लिखकर save पर क्लिक कर दें