How to change name in google account | Gmail account name change kaise kare | change email ID name | Gmail ka name kaise change Kare | Gmail username change | my Gmail name change | Gmail account rename kaise kare | गूगल अकाउंट का नाम कैसे बदलें | ईमेल आईडी का नाम कैसे बदलें | Gmail name change | Gmail id name change | Email id name change
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि Gmail name change kaise kare, Gmail का name change कैसे करें अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट का नाम चेंज करना चाहते हैं या बदलना चाहते है और आपको यह पता नहीं है कि Gmail ID name change, Gmail ID का name change कैसे करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में Gmail name change कैसे किया जाता है स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने Gmail का name change कर सकते हैं।
Gmail name change करने का कई कारण हो सकते हैं अगर आपकी शादी हो गई है या फिर जीमेल आईडी बनाते समय गलत नाम डाल दिया है यह किसी अन्य काम के लिए Gmail का नाम चेंज करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं की आप ऐसा कर सकते हैं।
जब आप किसी को mail भेजते हैं तो mail प्राप्त करने वाले के पास आपका नाम भी दिखाई देता है जिससे उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि किसने mail भेजा है।
अगर आप Gmail username change कर देते हैं इसके बाद फिर जब भी आप किसी को mail सेंड करते हैं तब उसको नया name से email दिखाई देता है लेकिन उस mail का address पुराना ही रहता है उसे चेंज नहीं कर सकते हैं अगर आप Gmail address बदलना चाहते हैं तो उसे बदल नहीं सकते हैं लेकिन Gmail ID transfer अवश्य कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – Gmail ID change kaise kare [2023] | जीमेल आईडी बदलना सीखें
Gmail name change कैसे करें
दोस्तों अगर किसी कारण बस Gmail name change करना चाहते हैं तो Gmail name change karne ka Tarika नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जो बहुत ही आसान है आप बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें-
Google का username change कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने ईमेल अकाउंट को username और password डालकर login कर लेना है।
- इसके बाद profile पर क्लिक करके manage your Google account पर क्लिक कर देना है ।
- manage your Google account पर क्लिक करने पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे यहां पर आपको personal info पर क्लिक करना है।
- personal info पर क्लिक करने पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे Name, Birthday, Gender (Birthday पर क्लिक करके Date of Birth change कर सकते है)
- Personal info पर क्लिक करने के बाद basic info के नीचे आपका name लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर Google account change name का पेज खुल जाएगा। यहाँ पर पेंसिल के चिन्ह पर क्लिक करना है
- यहां पर आप अपना नया नाम first name और last name लिखकर save बटन पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार से आप अपने Google account का Gmail name change कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –
गूगल का आविष्कार किसने किया और कब? यहाँ जाने पूरी जानकारी
Google assistant क्या है और इसे कैसे यूज़ करें [2023]
How to change Gmail name on mobile | मोबाइल से Gmail name change कैसे करें
मोबाइल से Google account का Gmail name change करने के लिए ऊपर जो तरीका बताया गया है उस तरीके को फॉलो करके चेंज कर सकते हैं या फिर नीचे बताए गए तरीके से कर सकते हैं यह दोनों तरीके एक समान ही है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें
- गूगल पर क्लिक करें
- Manage Your Google account पर क्लिक करें
- Personal info पर क्लिक करें
- Name पर क्लिक करें
- Change name मे first name और last name लिखें
- Save पर क्लिक करें
इस तरह से आप अपने मोबाइल से Gmail name change आसानी से कर सकते हैं आप जब चाहे तब नाम बदल सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
Google map पर अपने घर या दुकान का लोकेशन कैसे डालें [2023]
Gmail का password कैसे पता करे 2023 | google account password पूरी जानकारी
Google Play Store ID kaise banaye 2023 आसान तरीका 5 मिनट में
Google se video download kaise kare सिर्फ 4 step मे
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे 2023| Gmail Account Delete/Remove
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – क्या हम जीमेल आईडी का नाम बदल सकते हैं?
हाँ, आप जीमेल आई डी का नाम बदल सकते हैं और जितनी बार चाहे उतनी बार बदल सकते हैं इसका प्रोसैस इस पोस्ट मे बताया गया है जिसे पढ़कर आप आसानी से gamil id का नाम बदल सकते हैं ।
प्रश्न – जीमेल नाम बदलने में कितना समय लगता है?
जीमेल नाम तुरंत बदल जाता है लेकिन कुछ परिस्थिति मे 24 घंटे का समय लग जाता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Gmail name change कैसे कर सकते हैं बताया गया है जिसमें Gmail account ko rename kaise kare, Gmail account name change कैसे करें Gmail account में नाम चेंज कैसे करें हमें उम्मीद है कि हमारे पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करें