HDFC FASTag Recharge Instantly | HDFC FASTag kya hai

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आप लोगों को HDFC fastag recharge के बारे में बताने वाले है अगर आप यह नहीं जानते हैं कि HDFC fastag क्या है और HDFC fastag recharge कैसे करें तो मैं इसी के बारे में विस्तार से बता रहा हूं HDFC fastag रिचार्ज करने के लिए एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों तरीके के द्वारा कर सकते हैं अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

HDFC FASTag Recharge

HDFC fastag kya hai

HDFC Bank fastag एक ऐसा एलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इससे जुड़े हुए प्रीपेड अकाउंट या बचत खाता से ऑटोमेटिक टोल प्लाजा पर टोल पेमेंट करने के लिए रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन RFID तकनीक का उपयोग करता है यह fastag आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका रहता है और टोल प्लाजा पर बिना रुके ही कैशलेस टोल टैक्स का पेमेंट करने में सहायक होता है इस कैशलेस पेमेंट से समय की बचत हो जाती है।

SBI FASTag Recharge: SBI FASTag Recharge कैसे करें 2023 

HDFC fastag recharge कैसे करें

HDFC fast tag recharge कई तरीके से कर सकते हैं, यहां पर मैं आपको 4 तरीके बता रहा हूं इनमें से जो तरीका आपको अच्छा लगे उस तरीके का इस्तेमाल करके फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। 

1. HDFC Bank Fastag recharge net banking के द्वारा

एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग के द्वारा HDFC fastag recharge करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करें-

  1. HDFC bank के net banking अकाउंट को लॉगिन करें। 
  2. उसके बाद पेमेंट और रिचार्ज ऑप्शन के अंतर्गत continue टैब को चुने। 
  3. पेमेंट ऑप्शन के अंतर्गत फास्ट टैग आईकॉन पर क्लिक करें। 
  4. HDFC Bank fastag ऑप्शन को सेलेक्ट करें इसके बाद अपनी वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना वॉलेट आईडी दर्ज करें और पेमेंट बटन पर क्लिक करें। 
  5. अब आपके सामने वॉलेट का करंट बैलेंस मैक्सिमम रिचार्ज अमाउंट एवं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देने लगेगा। 
  6. Pay amount के अंतर्गत जितने का रिचार्ज करना है वह राशि डालें और पेमेंट ऑप्शन को चुने और अपने एचडीएफसी अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग से फास्टैग ट्रांजैक्शन को पूरा करें। 

इसे भी पढ़े –

SBI ATM Pin Generate kaise kare | SBI ATM Pin कैसे बनाएँ 2023

PNB ATM pin generate, activate और change कैसे करें 2023

Yes Bank ATM PIN Generate | Yes Bank का ATM pin कैसे बनाएं 2023

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं – जाने नया तरीका 2023

2. HDFC Bank Fastag recharge mobile banking के द्वारा

HDFC Bank mobile banking के द्वारा HDFC fastag recharge करने का प्रोसेस बहुत आसान है जो नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है। 

  1. अपने HDFC Bank के mobile banking app को लॉगइन करें। 
  2. पेमेंट ऑप्शन को चुने। 
  3. अपने वाहन का डिटेल दर्ज करने के लिए add billar पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद fastag आइकॉन पर क्लिक करें। 
  5. ड्रॉप डाउन लिस्ट से HDFC Bank fastag को सेलेक्ट करें। 
  6. इसके बाद अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर continue बटन पर क्लिक करें। 
  7. इंटर किए गए सभी डिटेल को चेक करें नियम एवं शर्तों को देखें इसके बाद confirm पर क्लिक करें। 
  8. इसके बाद अपने फास्टैग वाले को रिचार्ज करने के लिए ऐड किए गए बिलर का नाम सेलेक्ट करें। 
  9. भरे गए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और वॉलेट नंबर को चेक करें और अपने मनचाहा रिचार्ज अमाउंट को लिखिए और pay ऑप्शन को चुनकर पेमेंट कर दें। 
  10. इस प्रकार से इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा HDFC fastag recharge का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

3. Upi application के द्वारा

आप अपने HDFC fast tag को google pay , phonepe, paytm UPI app के द्वारा या अन्य किसी upi app से रिचार्ज कर सकते हैं इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है जिसे फॉलो करें। 

  1. किसी भी UPI एप्लीकेशन को ओपन करें। 
  2. UPI ID के द्वारा पेमेंट ऑप्शन को चुने और वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस को एंटर करें। 
  3. Fastag upi recharge करने के लिए बताए गए इंटरेक्शन को फॉलो करें जिससे आपका यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

4. Fastag recharge Website के द्वारा

HDFC fastag recharge वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं रिचार्ज के प्रोसेस को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

  1. HDFC fastag वेबसाइट को ओपन करें। 
  2. इसके बाद रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  3. आईडी नंबर पर क्लिक करके रिकॉर्ड को सेलेक्ट करें। 
  4. इसके बाद अपने पसंदीदा अनुसार रिचार्ज अमाउंट को दर्ज करें। 
  5. रिचार्ज प्रोसेस को पूरा करने के लिए Yes पर क्लिक करें। 

बस इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका HDFC fastag recharge हो जाएगा। 

इसे भी पढ़े-

How to Block SBI ATM Card | SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

ATM से पैसे कैसे निकालें – सीखें step by step [2023 update]

Debit card और Credit card में क्या अंतर है | ATM card kya hai

HDFC Bank fastag के फायदे

HDFC fastag के कई सारे फायदे होते हैं जो इस प्रकार से हैं-

  1. HDFC Bank fastag की सहायता से टोल प्लाजा पर बिना रुके कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं। 
  2. Fastag को कम से कम ₹100 का रिचार्ज कर सकते हैं। 
  3. HDFC fastag बैंक अकाउंट से लिंक अकाउंट नंबर से ऑटोमेटिक टोल का पैसा कट जाता है। 
  4. HDFC fastag को किसी भी upi debit card net banking या mobile banking के द्वारा online recharge कर सकते हैं। 
  5. HDFC Bank fastag के द्वारा ऑटोमेटिक अपने आप ही टोल प्लाजा पर टोल टैक्स जमा हो जाने से आप के समय की बचत हो जाती है। 
  6. HDFC fastag से टोल ट्रांजैक्शन और कम बैलेंस होने पर रजिस्टर फोन नंबर पर sms अलर्ट आ जाता है। 
  7. HDFC Bank fastag की वैधता 5 साल तक होती है इसे खरीदने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से HDFC fastag को recharge या top-up करना पड़ता है। 

Fastag के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

HDFC Bank fastag खरीदने के लिए या बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है। 

  • गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • HDFC Fastag सेविंग अकाउंट से जुड़ा रहता है Fastag खरीदने के लिए और उसका केवाईसी करने के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड में से किसी एक का होना आवश्यक है। 
  • Fastag लेने के लिए वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो और उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है जिसके लिए Fastag लेना चाहते हैं। 
  • पहली बार फास्ट टैग लेने पर जॉइनिंग फीस लगता है जो रिटर्नेबल होता है जब fastag को बंद करते हैं तब यह पैसा वापस कर दिया जाता है। 
  • HDFC fastag 5 वर्ष तक वैद्य रहता है लेकिन इसका 6 महीने तक उपयोग ना करने पर बैंक द्वारा कैंसिल कर दिया जाता है। 

HDFC fastag apply कैसे करें

HDFC Fastag Recharge लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है आवेदन करना बहुत आसान है यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। 

  1. HDFC fastag online अप्लाई करने के लिए HDFC Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
  2. HDFC Bank fastag अप्लाई करने के लिए टोल प्लाजा या एचडीएफसी बैंक के नजदीकी ब्रांच में जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर जा सकते हैं। 

HDFC fastag customer care number

  • Fastag customer care number – 1800 120 1243 पर कॉल करके HDFC fastag के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • HDFC Bank fastag wallet balance check करने के लिए या पता लगाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 702 805 3999 पर मिस कॉल करें। 

पूछे जाने वाले प्रश्न

HDFC first tag customer care नंबर क्या है?

कस्टमर केयर नंबर 1800 120 1243 पर कॉल करके HDFC Bank fastag के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रश्न – HDFC fast tag wallet balance कैसे पता करें?

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 720 805 3999 पर मिस कॉल कर के HDFC Fastag का wallet balance पता कर सकते है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में HDFC fastag recharge के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिसमें फास्ट्रेक को रिचार्ज करने के तरीके के बारे में बताया गया है साथ ही फास्टैग रिचार्ज क्या है, Fastag के फायदे क्या है, Fastag लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, HDFC fastag customer care number, HDFC Fastag recharge नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई आईडी से कैसे करते हैं बताया गया है हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और सब्सक्राइब करना ना भूले। 

Share us friends

Leave a Comment