हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में SBI FASTag Recharge के बारे में बताने वाला हूं आप सोच रहे होंगे की SBI FASTag क्या होता है और इसे रिचार्ज कैसे करते हैं, यह किस काम में आता है इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार से बता रहा हूं जिसमें आप जानेंगे कि SBI FASTag recharge kaise kare, SBI FASTag login, online FASTag recharge, SBI FASTag recharge by Paytm, SBI FASTag recharge by phonepe, SBI FASTag recharge by Google pay, SBI FASTag balance check, yono SBI fastag recharge, online SBI fastag इन सभी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
SBI FASTag recharge क्या है
SBI FASTag भारत के राष्ट्रीय राज्य मार्ग में टोल प्लाजा पर नगद भुगतान करने की जगह कैशलेस भुगतान को सक्षम करने के लिए रेडियो फ्रिकवेंसी टेक्नोलॉजी (RFID) का उपयोग किया जाता है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे SBI FASTag का इस्तेमाल करके वाहन चालक अपने SBI FASTag से जुड़े हुए प्रीपेड वॉलेट या बचत खाते से डायरेक्ट टोल भुगतान कर सकते हैं। Fastag को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है इससे यह होता है कि चालाक अथवा वाहन मालिक बिना किसी नगद भुगतान के ही टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं।
आपको यहां पर बताया गया है कि SBI fastag को Paytm से कैसे recharge कर सकते हैं क्योंकि fastag को सिर्फ वाहन से जोड़ना ही पर्याप्त नहीं होता है उसमें रिचार्ज होना भी आवश्यक है इस बात का ध्यान रखें।
अगर आपके Fastag मे पर्याप्त बैलेंस नहीं है या फिर वह ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपको जुर्माना भी हो सकता है और इस जुर्माने की राशि टोल प्लाजा पर 2 गुना देना पड़ सकता है इसलिए समय-समय पर कुछ दिनों के अंतराल में पेटीएम पर अपने fastag का बैलेंस चेक करते रहें Paytm मे फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें आगे इस पोस्ट में बताया गया है।
इसे भी पढ़े –
PNB ATM pin generate, activate और change कैसे करें 2024
SBI ATM Pin Generate kaise kare | SBI ATM Pin कैसे बनाएँ 2024
Yes Bank ATM PIN Generate | Yes Bank का ATM pin कैसे बनाएं 2024
कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं – जाने नया तरीका 2024
SBI FASTag recharge in hindi
SBI fastag एक ऐसी तकनीक है जिसमें रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है जो आपके प्रीपेड या बचत खाते से जुड़ा हुआ होता है जिससे टोल का भुगतान ऑटोमेटिक अपने आप ही हो जाता है यह वाहन के विंडस्क्रीन से जुड़ा रहता है जिससे होता यह है कि आप टोल प्लाजा पर बिना रुके ही ड्राइव कर सकते हैं नगद पैसा देने के लिए आपको रुकना नहीं पड़ेगा और यदि यह Fastag आपके प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा हुआ है तो आपको अपनी आवश्यकतानुसार रिचार्ज कराना होता है।
FASTag ke fayde
- SBI fastag उपयोग करने से नगद पैसा ना होने की स्थिति में भी ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
- SBI fastag के द्वारा टैक्स अमाउंट ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से कट जाता है और आपको टोल पर लाइन नहीं लगाना पड़ता है जिससे समय की बचत हो जाती है।
- टोल ट्रांजैक्शन लो बैलेंस होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जाता है।
- फास्टैग पोर्टल पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, टोल पेमेंट हिस्ट्री, अकाउंट बैलेंस जैसी सभी जानकारी को देख सकते हैं।
- SBI FASTag अकाउंट को आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं एसबीआई फास्टैग को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं।
SBI FASTag रिचार्ज कैसे करें
SBI FASTag 10X5 सेंटीमीटर का कंपैक्ट रीलोडेबल डिवाइस होता है यह आयताकार बहुस्तरीय टैग है जो एक अच्छी गुणवत्ता वाले कागज से बना होता है इसकी परतों के अंदर चिप और एंटीना लगा रहता है जो टोल प्लाजा से वाहन गुजरने पर अपने आप ही टोल शुल्क कट जाता है टोल प्लाजा पर कैशलेस लेन देन को तुरंत और परेशानी से मुक्त रहने के लिए यह सुविधा बनाया गया है यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रक्रिया है इस प्रक्रिया का उपयोग करने से टोल प्लाजा पर भीड़ नहीं रहती है आइए अब जानते हैं कि SBI fastag recharge किन-किन तरीकों से कर सकते हैं।
SBI FASTag recharge online
आप अपने SBI FASTag प्रीपेड खाते को ऑनलाइन रिचार्ज कैसे कर सकते हैं इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से online SBI fastag recharge कर सकते हैं।
- सबसे पहले SBI fastag के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- इसके बाद टैग रिचार्ज ऑप्शन को चुने।
- अब वह राशि लिखें जितना भुगतान करना चाहते हैं।
- इसके बाद अभी भुगतान करें पर क्लिक करें।
- अब आप उस ऑप्शन को चुने जिसके द्वारा आप भुगतान करना चाहते हैं।
- दिए गए विवरण को चेक करें और अभी भुगतान करें पर क्लिक करें।
इस प्रकार से ऑनलाइन SBI fastag रिचार्ज कर सकते हैं।
How to recharge SBI fastag using park Plus
एसबीआई फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए पार्क प्लस का उपयोग कैसे कर सकते हैं इसका तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है।
- सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://park plus.io/f/fastag recharge को ओपन करें।
- दिए गए बैंक की सूची से एसबीआई को चुने।
- अपने वाहन का नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद amount दर्ज करें।
- और अंत में आगे बढ़े पर क्लिक करें।
SBI fastag Recharge by Paytm
यदि चेक करने पर पता चलता है कि आपका SBI fastag निर्धारित अमाउंट से कम है तो आपको इसे तुरंत रिचार्ज कर लेना चाहिए पेटीएम के द्वारा आप अपने SBI fastag को रिचार्ज कैसे कर सकते हैं इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है।
- Paytm mobile app को ओपन करें।
- इसके बाद रिचार्ज सेक्शन में जाकर फास्टैग पर क्लिक करें।
- पेटीएम के होम पेज पर टिकट बुकिंग सेक्शन में फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन को चुने।
- All service> City transit sectionor के अंतर्गत fastag recharge को चुने।
- Fastag रिचार्ज ऑप्शन को सर्च करें।
- इसके बाद एसबीआई बैंक को चुने जो आपके फास्टैग जारीकर्ता बैंक है।
- अपने वाहन का पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद proceed बटन पर क्लिक करें और वह राशि या अमाउंट लिखें जितने का आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
- रिचार्ज करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड या यूपीआई में से किसी एक को चुने जिसके द्वारा आप भुगतान करना चाहते हैं।
SBI fastag Recharge by Google Pay
Google pay के द्वारा SBI fastag को रिचार्ज करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है जिसे अपना सकते हैं।
- अपने मोबाइल में Google pay एप्लीकेशन को ओपन करें।
- नया पर क्लिक करें।
- सुझाए गए व्यवसाय से अधिक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद फास्टैग पर क्लिक करें।
- अपने बैंक का विवरण लिखें और अगला बटन पर क्लिक करें।
- अपने खाते के विवरण को चेक करें।
- Google pay app के होमपेज को ओपन करें।
- नीचे की ओर थोड़ा swap करें।
- फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अमाउंट को दर्ज करें और पुष्टि करें पर क्लिक करें।
SBI fastag Recharge by Phonepe
Phonepe के द्वारा SBI fastag को रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल में phonepe app को ओपन करें।
- फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने वाहन का नंबर दर्ज करें।
- भुगतान करने का ऑप्शन चुने।
- राशि दर्ज करें और भुगतान करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
Recharge SBI fastag through freecharge
फ्रीचार्ज के द्वारा SBI fastag को रिचार्ज कैसे करते हैं इसका तरीका नीचे दिया गया है जो इस प्रकार से हैं।
- अपने मोबाइल में फ्रीचार्ज ऐप को ओपन करें।
- यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- नया भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें।
- भारतीय स्टेट बैंक को चुने।
- अपने वाहन का पंजीकरण नंबर और रिचार्ज राशि को दर्ज करें।
- ऑनलाइन भुगतान करने के लिए दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
- और भुगतान के प्रोसेस को पूरा करें।
SBI fastag से संबंधित अगर कोई सवाल है तो SBI fastag helpline number 1800 1100 18 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
SBI FASTag रिचार्ज करने के लिए ऊपर जितने भी तरीके और प्रोसेस बताए गए हैं उन तरीकों का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक का फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
SBI FASTag helpline number
Toll free number 1800 1100 18
Fastrack related complaint email helpdesk.fastag@sbi.co.in
निष्कर्ष
इस पोस्ट में SBI FASTag रिचार्ज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है जिसमें SBI fastag kya hai, SBI fastag के फायदे, SBI fastag recharge online करने का तरीका बताया गया है जिससे पढ़कर आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले।