Google News | Follow |
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Indian Bank net banking registration कैसे करते हैं यानी कि इंडियन बैंक नेट बैंकिंग चालू कैसे करते हैं के बारे में बताने वाला हूं अगर आप इंडियन बैंक के कस्टमर हैं और आप इंडियन बैंक में नेट बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है अगर आप इंडियन बैंक का नेट बैंकिंग चालू कर लेते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल, कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से मैनेज कर सकते हैं ।

एक बार जब आपका इंडियन बैंक मे नेट बैंकिंग चालू हो जाता है तो उसके बाद आपको बैंकिंग से संबंधित कई सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाती है जिसका इस्तेमाल से अपने बैंकिंग से संबंधित कई सारे कामों को आसानी से कर सकते हैं इस पोस्ट में इंडियन बैंक नेट बैंकिंग new user registration और user login करने के बारे में बताने वाला हूं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Indian Bank net banking New user registration
दोस्तों यदि आपका इंडियन बैंक में खाता है तो आप आसानी से घर बैठे Indian Bank net banking को चालू कर सकते हैं इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है अगर आप नेट बैंकिंग की सुविधा को चालू कर लेते हैं तो इस नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने खाते को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं अगर आप भी इंडियन बैंक का नेट बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके इंडियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (Indian Bank net banking registration) आसानी से कर सकते हैं ।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें आपकी सहूलियत के लिए Indian Bank net banking registration का लिंक नीचे दिया गया है आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। https://www.netbanking.indianbank.in/jsp/IBSNewUserRegistration.jsp
- Indian Bank की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद दाई और login for net banking लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने लॉग इन करने का पेज ओपन हो जाएगा इसके नीचे new user लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- New user पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां पर user details लिखना है सबसे पहले वाले बॉक्स में CIF number लिखना है जो आपको पासबुक पर मिल जाएगा।
- अगर आपको CIF number नहीं मिल पा रहा है तब आप उसके नीचे बने बॉक्स में अपना bank account number भी लिख सकते हैं।
- इसके बाद तीसरे वाले बॉक्स में आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को लिखना है।
- इसके बाद चौथे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड लिखकर submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को लिखकर ओटीपी को वेरीफाई कर देना है।
- इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर फैसिलिटी टाइप (facility type) में internet banking को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको login password बनाना है पासवर्ड इंटर करने के लिए कहा जाएगा आप अपने हिसाब से कोई भी पासवर्ड बना सकते हैं।
- अब आपको secret question लिस्ट में से सीक्रेट प्रश्न को चुनना है इस प्रश्न की आवश्यकता हमें तब पड़ती है जब हम पासवर्ड भूल जाते हैं तब पासवर्ड को रिसेट करने के लिए सीक्रेट प्रश्न का उत्तर देकर पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- इसके बाद अगले स्टेप में activation type को सेलेक्ट करना है और फिर टर्म एंड कंडीशन को टिक करके आगे बढ़ जाना है।
- इसके बाद आखरी में अपने ATM Card का डिटेल और कार्ड का पिन नंबर एंटर कर देना है।
- बस इतना ही करने के बाद आपका नेट बैंकिंग अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाएगा।
इसे भी पढ़े –
SBI FASTag Recharge: SBI FASTag Recharge कैसे करें 2023
HDFC FASTag Recharge Instantly | HDFC FASTag kya hai
Yes Bank ATM PIN Generate | Yes Bank का ATM pin कैसे बनाएं 2023
Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare 2023 step by step
Indian Bank net banking account login कैसे करें
जब आप इंडियन बैंक का नेट बैंकिंग अकाउंट बना लेते हैं तब बारी आती है नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगइन करने का नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगिन कैसे करना है इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करके नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं
- सबसे पहले इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके लॉगइन पेज पर जा सकते हैं । https://www.netbanking.indianbank.in/jsp/IBSNewUserRegistration.jsp
- इसके बाद individual रेडियो बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Indian Bank login ID और login password लिखें और दिए गए कैप्चा कोड को लिखकर वैलिडेट करें।
- अब आपका नेट बैंकिंग अकाउंट सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा।
Indian Bank net banking transaction password सेट कैसे करें
Net banking को पूरी तरह से उपयोग करने के लिए हमें transaction password बनाना होता है login password और transaction password दोनों अलग अलग होता है लॉगइन पासवर्ड की आवश्यकता नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉग इन करने के लिए पड़ती है और ट्रांजैक्शन पासवर्ड की आवश्यकता ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए होती है जब तक ट्रांजैक्शन पासवर्ड नहीं बनाते हैं तब तक नेट बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट कैसे करते हैं इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है जिसे फॉलो करें
- सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है और पर्सनल बैंकिंग को सेलेक्ट करके लॉगइन करें।
- इसके बाद transaction password का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप अपने हिसाब से पासवर्ड लिखें और फिर दोबारा से लिखकर कंफर्म करें।
- अब आपका ट्रांजैक्शन पासवर्ड सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा।
Indian Bank internet banking मे बेनिफिशियरी ऐड कैसे करें
अगर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से किसी को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना है तो आपको सबसे पहले बेनेफिशरी एड करना होगा जब तक आप बेनेफिशरी ऐड नहीं करेंगे तब तक आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं नेट बैंकिंग अकाउंट में बेनेफिशरी ऐड कैसे करते हैं इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके बेनिफिशियरी ऐड कर सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने Indian Bank net banking account को लॉगिन करें।
- अकाउंट लॉगिन होने के बाद account पर क्लिक करके fund transfer पर क्लिक करें।
- अब आपसे बेनिफिशियरी ऐड करने के लिए कहा जाएगा।
- बेनेफिशरी ऐड करने के लिए बेनेफिशरी की डिटेल जैसे नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड लिखना है और ऐड बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे otp को लिखकर वेरीफाई कर ले।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देने लगेगा।
Indian Bank net banking उपयोग करने के फायदे
यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे होते हैं जैसे-
- अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं।
- बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
- अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- आपके खाते से होने वाले सभी ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री को देख सकते हैं।
- ट्रेन बस की टिकट बुक कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
- किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- सभी प्रकार के रिचार्ज जैसे बिजली का बिल, DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
- इंश्योरेंस की किस्त को जमा कर सकते हैं।
- इन सबके अलावा अन्य कई सारे काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Indian Bank net banking के बारे में बताया गया है जिसमें Indian Bank net banking registration चालू कैसे करें Indian Bank net banking login कैसे करें Indian Bank net banking transaction password सेट कैसे करें beneficiary add कैसे करें और net banking के फायदे क्या है हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और और आपको इससे काफी मदद मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।