Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare 2024

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस पोस्ट में यह बताने वाला हूं कि kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare अगर आपके नंबर को किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप अपने ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं अगर आप यह जानना चाहते हैं की ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं मैं आपको इस पोस्ट में तीन ऐसे तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare

 

Block Number Per Message Kaise Kare | ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

अक्सर ऐसा होता है कि दोस्तों के बीच छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं लेकिन जब रिश्तेदारों के साथ लड़ाई झगड़े कहासुनी हो जाती है तो एक दूसरे के नंबर को ब्लॉक कर देते हैं और गर्लफ्रेंड की बात करें तो वह नाराज होकर आपके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल कर ब्लॉक कर देती है लेकिन एक समय ऐसा आता है कि वह एक दूसरे से बात करना चाहते हैं या फिर कोई जरूरी संदेश देना होता है तो उनको ना तो फोन कॉल कर सकते हैं और ना ही sms भेज सकते हैं।   

लेकिन अगर आप किसी अन्य दूसरे नंबर से कॉल करके बात किए बिना ही अपने नंबर को अनब्लॉक करवाना चाहते हैं तो मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूं आप किस तरह से फेक नंबर से कॉल करके अपने दोस्त रिश्तेदार या गर्लफ्रेंड से अपने नंबर को unblock करवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़े –

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे | Block number par call kaise kare

Online Sim Band Kaise Kare | घर बैठे सिम कैसे बंद करें

How to block Airtel sim card | एयरटेल सिम को ब्लॉक कैसे करें

दोस्तों आगे शुरू करने से पहले मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का तरीका आपको सीखने को मिलेगा तो ज्यादा देर न करते हुए आइए जानते हैं kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare, ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें। 

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें

दोस्तों अगर किसी कारणवश आपके नंबर को किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप उनसे बात करके अपने नंबर को अनब्लॉक करवा सकते हैं वह भी किसी अन्य दूसरा मोबाइल नंबर उपयोग किए बिना ही इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना है-

अपने फोन के ब्राउजर में जाएं 

  • सबसे पहले अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। 
  • ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद सर्च बॉक्स मैं reserve lookup लिखना है। 
  • लिखने के बाद आपको इसे सर्च कर देना है। 
  • सर्च करते ही आपके सामने सबसे ऊपर ही reserve lookup.com की वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है। 

Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • वेबसाइट ओपन होने पर इसका होम पेज आपके सामने दिखाई देगा। 
  • नीचे की ओर स्क्रॉल करना है स्क्रॉल करने पर फोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • आपके क्लिक करते ही डायलर पैड ओपन हो जाएगा। 

Country code सेलेक्ट करके नंबर लिखें

  • डायल पैड ओपन हो जाने के बाद आपको अपना कंट्री कोड सेलेक्ट कर लेना है। 
  • Country code सेलेक्ट कर लेने के बाद वह मोबाइल नंबर लिखना है जिस नंबर के द्वारा आपके नंबर को ब्लॉक किया गया है यानी आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिखना है जिसने आपको ब्लॉक कर के रखा है। 
  • इसके बाद call बटन पर क्लिक करके कॉल लगा देना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक pop up खुलकर आ जाएगा इसको allow कर देना है। 

फोन कॉल लग जाएगा

  • इसके बाद आपका फोन कॉल लग जाएगा और इसमें एक खास बात यह है कि सामने वाले को जिसे आपने फोन लगाया है उसको आपका नंबर दिखाई नहीं देगा, बल्कि एक एक नंबर दिखाई देगा। 
  • इसके अलावा अगर आपने पहली बार फोन कॉल किया है और उसने फिर से आपको ब्लॉक कर दिया है तो आप उसे फिर से दोबारा कॉल कर सकते हैं और इस बार सामने वाले को एक नया नंबर दिखाई देगा। 

सिर्फ तीन बार ही कॉल कर सकते हैं

  • दोस्तों यहां पर आप सिर्फ तीन बार ही फ्री कॉल कर सकते हैं इसलिए जिसने भी आपके नंबर को ब्लॉक करके रखा है उससे बोल कर के अपने नंबर को अनब्लॉक करवा ले। 
  • लेकिन अगर तीन बार कॉल कर लिया है और अपने नंबर को अनब्लॉक नहीं करवा पाए हैं तो इसके बाद आपको इसका अनलिमिटेड कॉल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 

इस तरह से आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं और किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कर सकते हैं। इसे भी पढ़े –

Bina sim ke whatsapp kaise chalaye | बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये

Bina sim card ke call kaise kare | बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें

Free Call App Download: फ्री कॉल ऐप डाउनलोड कैसे करें

 globfone से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें

Globfone भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का अच्छा तरीका है इसकी सहायता से आप अपने  नंबर को अनब्लॉक करवा सकते हैं, इसके लिए जो प्रोसेस बता रहा हूं उसे आप को फॉलो करते जाना है उसके बाद आप आसानी से अपने नंबर को अनब्लॉक करवा सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। 
  • ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में globfone लिखकर सर्च करना है। 
  • सबसे ऊपर ही ग्लोब फोन की वेबसाइट दिखाई देती उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है। 
  • वेबसाइट ओपन होने पर इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे video share SMS और call.
  • यहां पर आपको call के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने ads (विज्ञापन) दिखाई देगा उसे cut कर देना है। 
  • इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और free call phone के सेक्शन में अपना नाम लिख कर next पर क्लिक कर देना है। 
  • आपके क्लिक करते ही एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा यहां पर सबसे पहले country code सेलेक्ट करना है फिर उस मोबाइल नंबर को लिखना है जिसने आपको क्लॉक करके रखा है या जिसे आप फोन करना चाहते हैं। 
  • इसके बाद नीचे दिए गए call बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही कॉल लगना शुरू हो जाएगा इसके बाद आपसे परमिशन मांगा जाएगा उसे allow कर देना है इसके बाद जिसने आपको ब्लॉक किया है उसके पास एक नए नंबर से कॉल चला जाएगा। 
  • इस प्रकार से फोन करके ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करवा सकते हैं। 

Indycall app से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें

दोस्तों अगर आप Indycall app की सहायता से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इस ऐप की सहायता से उसको कॉल करके अनब्लॉक करवा सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Indycall app को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। 
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें ओपन करते ही thanks you for installing Indy call का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर agree करके OK पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उससे allow कर देना है। 
  • इसके बाद होम पेज पर थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद my number को सेलेक्ट करना है, सेलेक्ट करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। 
  • यहां पर one day free trial पर क्लिक करना है,  इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको check it out पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही आप दूसरे पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको वह नंबर लिखना है जिस नंबर को आप सामने वाले को दिखाना चाहते हैं और set caller number पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर वह नंबर लिखना है जिसे आप काल करना चाहते हैं या जिसने आपको ब्लॉक किया है। 
  • इसके बाद होम पेज पर आ जाना है, यहां पर आपको डायल पैड दिखाई देगा यहां पर सबसे पहले कंट्री कोड को सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद वह नंबर लिखना है जिसने आपको ब्लॉक कर कि रखा है इसके बाद कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही कॉल लगना शुरू हो जाएगा। 
  • इस ऐप को आप सिर्फ एक बार ही उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको अनलिमिटेड कॉल करना है तो इस के होम पेज पर get minute का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके more free minutes पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे Google Play Store मैं पहुंच जाएंगे। 
  • यहां पर आपको Indycall booster का ऐप दिखाई देगा उसे इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है। 
  • इस ऐप के अंदर कई सारे एप्लीकेशन दिखाई देंगे उनको डाउनलोड करना है जितना ज्यादा एप्लीकेशन आप डाउनलोड करेंगे उतना ही मिनट फ्री बात करने के लिए मिल जाएगा। 
  • इसके बाद ब्लॉक नंबर पर फोन करके अनब्लॉक कर सकते हैं। 
  • इस तरह से आप किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare, बताया गया है जिसे पढ़कर आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ऐसी ही जानकारियां बातें रहने के लिए सब्सक्राइब करें और शेयर करें। 

Share us friends

Leave a Comment