Google Input Tools Hindi क्या है और Download कैसे करें  

हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट Google input tools Hindi के माध्यम से बताने वाला हूं कि Google input tools क्या है, आप अपने कंप्यूटर पर Google input tools download कैसे करें और इसे इंस्टॉल करके ऑफलाइन कैसे किसी भी भाषा में लिख सकते हैं आप अपने फोन में गूगल इनपुट टूल इंस्टॉल कैसे करें यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Google input tools hindi

हम सबके जीवन में कंप्यूटर के आने से हमारे लिखने, बोलने और पढ़ने का तरीका बिल्कुल बदल गया है अब आप अपनी बातों को किसी भी भाषा में दूसरों लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं गूगल ने अपना एक इनपुट सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसका नाम है Google input tools Hindi इस टूल्स को डाउनलोड करके अपनी टाइपिंग को आसान बना सकते हैं आईए जानते हैं की Google input tools की सहायता से कैसे आप अन्य भाषा में लिख सकते हैं। 

गूगल के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं कि यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जो अपने यूजर को इंटरनेट से संबंधित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। Gmail, YouTube, Google drive, Google map गूगल की इंटरनेट सेवाएं हैं इसी प्रकार की एक सेवा का नाम है Google input tools Hindi यह गूगल का ऐसा टूल है जो सभी भाषाओं में लिखने की आजादी देता है इसका उपयोग करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने द्वारा चुने गए किसी भी भाषा में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं।

Google input Tools Hindi Kya Hai

गूगल इनपुट टूल गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो सभी प्रकार की भाषाओं में टाइपिंग करने की सुविधा देती है इस input tools की सहायता से भारतीय भाषाओं के अलावा दुनिया की किसी भी अन्य भाषा मे लिख सकते है यह सभी भाषाओ को सपोर्ट करता है इस गूगल इनपुट टूल का उपयोग ब्रेव ब्राउज़िंग, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, ऑफिस एप्लीकेशन, डिजाइनिंग एप्लीकेशन जैसे सॉफ्टवेयर में आसानी से कर सकते हैं इसे इंस्टॉल करने के लिए ज्यादा सिस्टम रिक्वायरमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़े –

Google map पर अपने घर या दुकान का लोकेशन कैसे डालें [2024]

Google Input Tools Hindi के लाभ

जब आप अपने कंप्यूटर पर गूगल इनपुट टूल को इंस्टॉल कर लेते हैं उसके बाद आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं

  • गूगल इनपुट टूल की सहायता से 80 से भी ज्यादा भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं। 
  • गूगल इनपुट टूल को अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • यह गूगल इनपुट टूल टाइपिंग करते समय सजेशन देता है जिससे टाइपिंग करने में आसानी होती है जिससे आप अपने काम को जल्दी से खत्म कर सकते हैं। 
  • गूगल इनपुट टूल को आप shortcut key का उपयोग करके अपनी चुने हुई भाषा को बदल सकते हैं। 
  • Google input tool का उपयोग ऑफलाइन भी कर सकते हैं इसमें इंटरनेट कनेक्शन की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 
  • Google input tool के नए वर्जन सभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। 

Google Input Tools Hindi Download कैसे करें

गूगल इनपुट टूल हिंदी डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स में Google input tool download लिखकर सर्च करें। 
  • अब आपके सामने गूगल इनपुट टूल डाउनलोड करने के लिए कई सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट दिखाई देगी। 
  • इन वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट को ओपन करके गूगल इनपुट टूल डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

google input tools download

  • डाउनलोड होने के बाद Google input tool.exe दिखाई देगी। 
  • इस Google input Hindi tool.exe फाइल को ओपन करें।  
  • ओपन होने के बाद आपके सामने इसका सेटअप विजार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। 
  • इसमें दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़कर के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद बाद आपके कंप्यूटर पर गूगल इनपुट टूल इंस्टॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके बाद Finish बटन पर क्लिक करें। 
  • Finish बटन पर क्लिक करते ही Google input tool hindi install की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

इसे भी पढ़े –

Google Play Store ID kaise banaye 2024 आसान तरीका 5 मिनट में

Email ID कैसे बनाएँ | अपना google account बनाना सीखे [2024]

Change date of birth Google account | Gmail का date of birth change कैसे करें

Google input tools Hindi Chrome extension कैसे इनस्टॉल करें

अगर आप ऑनलाइन Google input tool का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम पर Google input tool Chrome extension को इंस्टॉल करना होगा इसके लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए Google input tools Chrome extension install करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है। 

  • Chrome extension install करने के लिए गूगल इनपुट टूल की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने गूगल इनपुट टूल की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।  
  • होम पेज पर मेनू बार में on Chrome लिखा हुआ दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 

google input tools

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको download Chrome extension का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 

google input tools chrome extension

  • क्लिक करते ही Chrome web store के Google input tools extension का पेज खुलकर आ जाएगा
  • यहां पर दिए गए add to Chrome बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर पर एक्सटेंशन इंस्टॉल हो जाएगा। 

google input tools add to chrome

  • Extension install हो जाने के बाद आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी भाषा को इंस्टॉल कर सकते हैं और टाइपिंग कर सकते हैं। 
  • इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर पर Google input tool Hindi Chrome extension को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। 

Android mobile में Google input tools download कैसे करें

अगर आप अपने Android mobile phone में Google input tools Hindi का उपयोग करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि गूगल ने इसके लिए Gboard (Google keyboard) नाम का एक app लॉन्च किया है जिसकी सहायता से बोलकर या लिखकर टाइपिंग कर सकते हैं इस गूगल कीबोर्ड ऐप को अपने मोबाइल फोन में कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं आईए जानते हैं

  • अपने मोबाइल फोन में Google play store app को ओपन करें। 
  • इसके सर्च बॉक्स gboard लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Gboard का app दिखाई देने लगेगा। 
  • App के सामने दिए install बटन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद थोड़ी देर में आपके एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल कीबोर्ड सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा। 
  • इस प्रकार से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में Gboard app download और install कर सकते हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न 

क्या गूगल इनपुट टूल्स मुफ्त हैं?

हाँ, गूगल इनपुट टूल्स मुफ्त हैं। आप इन्हें गूगल के आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

क्या गूगल इनपुट टूल्स केवल हिंदी भाषा के लिए हैं?

नहीं, गूगल इनपुट टूल्स कई भाषाओं को सपोर्ट करता है यह हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी लिखने की सुविधा देती है ।


गूगल इनपुट टूल में कितनी भाषाएं हैं?

गूगल इनपुट टूल्स में करीब 150 से भी ज्यादा भाषाएं हैं। यह भारतीय भाषाओं के साथ-साथ विदेशी भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, चीनी, जापानी, कोरियन, रूसी, अरबी, यूरोपीय और भारतीय भाषाएं, और अन्य कई भाषाएं शामिल हैं।

गूगल इनपुट टूल की shortcut key क्या है?

गूगल इनपुट टूल को on/off करने के लिए – Shift key और गूगल इनपुट टूल मे भाषा बदलने के लिए Ctrl+G है।

निष्कर्ष 

गूगल इनपुट टूल उन लोगो के लिए एक बहतरीन ऑप्शन है हिन्दी भाषा या अन्य किसी भी भाषा मे टायपिंग करनी नहीं आती है। दोस्तो हमने हमारे इस पोस्ट के माध्यम से जाना है की google input tools hindi kya hai, इसे डाउनलोड और install कैसे किया जाता है, हमे यकीन है पोस्ट मे दी गई जानकारी आप को अच्छी तरह समझ आ है होगी और इसे आप ने ठीक से सीख भी लिया होगा। अगर आप को कंफियूजन हो तो आप पोस्ट को दोबारा पढ़े फिर भी समझ न आए तो हमे कमेंट करे हम आप की मदद अवश्य करेंगे, पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद।       

Share us friends

Leave a Comment