Pan Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे 2024

Pan Aadhar link- हेलो दोस्तों इस पोस्ट में Aadhar Card ko PAN card se link kaise kare के बारे में जानकारी देने वाला हूं आपको पता होगा कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है अगर अभी तक आपने अपने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है या नहीं करवाया है तो आप जल्द से जल्द 30 जून से पहले अवश्य करवा लें अगर आप पैन आधार लिंक ऑनलाइन किसी कारणवश नहीं करवा पाते हैं तब आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा जिससे कि आप अपने पैन कार्ड से किसी भी काम को नहीं कर पाएंगे। 

Pan Aadhar link

आपको शायद पता होगा कि पैन आधार लिंक की आखिरी तारीख 31 मार्च तक थी लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दिया गया है। 

दोस्तों मैं आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PAN card ko Aadhar Card se link kaise karen के बारे में विस्तार से आसान तरीका बताने वाला हूं की आप कैसे Pan Aadhar link online कर सकते हैं जिससे कि आपको Pan Aadhar link करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और आप स्वयं खुद से ही घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा Aadhar Card se PAN card link कर सकते है यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

PAN card link to Aadhar जल्दी करें पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं तो होंगे यह बड़े नुकसान। 

पैन आधार लिंक (Pan Aadhar link)नहीं किया तो होंगे यह नुकसान

यदि आपने सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं तो आपको नीचे दिए गए नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। 

  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। 
  • आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है। 
  • ज्यादा मूल्य के वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकेंगे। 
  • टैक्स रिफंड की प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय लग सकता है। 

इसे भी पढ़े –

Aadhar card status check kaise kare, इन तीन तरीकों से

DBT Link Status Check Online करें अब सिर्फ 2 मिनिट मे

PAN card ko Aadhar Card se link kaise karen से संबंधित संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामआयकर विभाग भारत सरकार
आर्टिकल का नामPan Aadhar link
उद्देश्यविभाग में मदद, टैक्स भरना, पहचान पत्र के रूप में
आधिकारिक वेबसाइटincometax.gov.in 

Aadhar se Pan link के लाभ

Aadhar Card se PAN card link करने के निम्नलिखित लाभ हैं-

  • धोखाधड़ी से बचने के लिए सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • जितना ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स भरेंगे सरकार को उतना ही ज्यादा पैसा बचेगा जिससे लोगों के हित के लिए सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लाया जाएगा। 
  • ऐसे कई लोग हैं जो एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा कर रखे हुए हैं जिससे अपनी आमदनी को छुपाते हैं और आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक होने के कारण अपनी आमदनी को नहीं छुपा पाएंगे और टैक्स भी समय पर भरेंगे। 
  • Pan Aadhar link से सरकार के पास सभी के खातों की जानकारी होगी जिससे कि टैक्स की चोरी को रोकने में सहायता मिलेगी। 

Aadhar ko Pan se link kaise kare | पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें

यदि आपने अभी तक Aadhar Card ko PAN card se link नहीं किया है और आप यह जानना चाहते हैं की घर बैठे मोबाइल से Aadhar Card ko PAN card se link kaise karen तो इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है जिसकी सहायता से आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (Pan Aadhar link)कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 
  • इसके बाद quick links के सेक्शन में जाकर आधार लिंक करें पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर पैन नंबर और आधार नंबर डालने के लिए जगह दिख जाएगी वहां पर अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखकर validate पर क्लिक करें। 
  • अब आपसे पेमेंट करने के लिए पूछा जाएगा आपको नीचे continue to pay through e-pay tax बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने e- pay tax का पेज खुल जाएगा। 
  • यहां पर pan/tan और confirm pan/tan नंबर लिखें और मोबाइल नंबर लिखकर continue बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके द्वारा दिए गए नंबर पर ओटीपी आएगा उसे लिखकर continue बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन का पेज खुल जाएगा आपको यहां पर continue बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा यहां पर आपके सामने तीन डायलॉग बॉक्स दिखाई देंगे इसमें से income tax वाले डायलॉग बॉक्स में स्थित proceed बटन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा यहां पर वर्ष और पेमेंट का प्रकार सेलेक्ट करके continue बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी उसमें से अपनी फीस को चुनकर continue पर क्लिक करें। 
  • अब पेमेंट गेटवे से संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी आपको अपना बैंक सेलेक्ट करें और पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके pay now पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपके सामने turn of condition का पेज खुलेगा इसमें चेक बॉक्स को क्लिक करके submit to back बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने पेमेंट से संबंधित सभी ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से किसी एक को चुनकर ₹1000 का चालान करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा यहां पर आपको e Receipt वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • अब आपका पहला चरण पूरा हो जाएगा आपके द्वारा किया गया पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा 7 दिन के अंदर अप्रूव कर दिया जाएगा। 
  • अब आपको फिर से इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा और quick links के सेक्शन में जाकर आधार लिंक करें पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखकर validate बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी उसे चेक करके I have to validate to my Aadhar details चेक बॉक्स को क्लिक करके लिंक आधार बटन पर क्लिक करें अब आपका आधार पैन लिंक हो जाएगा। 

Pan Aadhar link status – पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें

यदि आप Aadhar Pan link status चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद quick links सेक्शन में जाकर आधार लिंक स्थिति बटन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखकर view link Aadhar status पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इससे संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी। 

Pan Aadhar link SMS number के द्वारा कैसे करें

अगर आप Pan Aadhar link online SMS number के माध्यम से करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

  • पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एक एसएमएस सेंड करना होगा। 
  • SMS कैसे करना है इसका फॉर्मेट इस प्रकार से है UIDPAN<स्पेस><आधार कार्ड नंबर><स्पेस><पैन कार्ड नंबर>इसके बाद 567678 या 56161 पर सेंड कर दें। 

पूछे जाने वाले प्रश्न 

पैन आधार से लिंक कैसे करें?

पैन आधार से लिंक करने के 2 आसान तरीके है जिसे आप ऑनलाइन घर से ही कर सकते है।
॰ पहला तरीका- इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है जिसकी पूरी जानकरी पोस्ट मे स्टेप बाइ स्टेप बताई गई है।
॰ दूसरा तरीका – अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एक SMS कर के। फॉर्मेट इस प्रकार से है – UIDPAN<स्पेस><आधार कार्ड नंबर><स्पेस><पैन कार्ड नंबर>

आधार को पैन से लिंक नहीं करने से क्या होता है?

॰ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। 
॰ आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है। 
॰ ज्यादा मूल्य के वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकेंगे। 
॰ टैक्स रिफंड की प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय लग सकता है। 

Share us friends

Leave a Comment