रेडिएशन क्या है और मोबाइल रेडिएशन से होने वाले नुकसान [2023]

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में रेडिएशन के बारे में जानेंगे की Radiation kya hai, mobile radiation के नुकसान क्या होते हैं, इसके कितने प्रकार होते हैं, और इसके उदाहरण क्या है, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन क्या होता है, गामा रेडिएशन क्या होता है, x-ray रेडिएशन, अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन और इन रेडिएशन से बचने के उपाय क्या है, रेडिएशन के फायदे क्या होते हैं इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे तो चलिए जानते हैं कि Radiation kya hai.

Radiation kya hai

Radiation kya hai 

जब हम रेडिएशन के बारे में सुनते हैं तब हमारे मन में कई अलग अलग प्रकार के विचार उत्पन्न होता है और हमारा मन भयभीत रहता है। कैंसर, परमाणु बम का अटैक ऐसे ही ना जाने कितने डरावने विचार हमारे मन को घेरे हुए रहते हैं लेकिन वास्तविकता इन से बिल्कुल अलग है रेडिएशन हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है रेडिएशन के बिना आधुनिक युग का विकास संभव नहीं है। 

रेडिएशन तरंगों का और कणो के रूप में एक ऊर्जा होती है जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रकाश की गति से आती-जाती रहती है इसे electromagnetic radiation के नाम से भी जाना जाता है हम अक्सर रेडिएशन के संपर्क में आते रहते हैं रेडिएशन का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य और हमारे घरों में उपयोग होने वाला माइक्रोवेव ओवन और कार में लगा हुआ रेडियो इनमें शामिल हैं वैसे देखा जाए तो रेडियंस से हमें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है। 

लेकिन कुछ ऐसे रेडिएशन है जो हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं और यह नुकसान इनकी मात्रा पर निर्भर करता है अगर इनकी मात्रा कम है तो यह कम नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन अगर इनकी मात्रा ज्यादा है तो यह हमारे शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं रेडिएशन के कई प्रकार होते हैं और इनके उपयोग तथा इस्तेमाल होने वाले रेडिएशन के प्रभाव से हमारे शरीर और वातावरण को बचाने के लिए यथा उचित उपायों को करना जरूरी होता है। Radiation kya hai यह जानने के बाद अब जानते है इसके प्रकार के बारे मे । 

Types of radiation | रेडिएशन के प्रकार

रेडिएशन को स्वास्थ्य संबंधी खतरों के आधार पर दो भागों में विभाजित किया जाता है

  •  Non ionizing radiation (गैर आयनकारी रेडिएशन)
  • Ionizing radiation  (आयनकारी रेडिएशन)

Non ionizing radiation | गैर आयनकारी रेडिएशन 

यह रेडिएशन का वह रूप होता है जिसमें  आयनकारी रेडिएशन के मुकाबले कम ऊर्जा होती है यह आयन कारी रेडिएशन के विपरीत उन पदार्थों के परमाणु और अणु से बने इलेक्ट्रॉन को नहीं हटाता है जिसमें हवा, पानी और जीव, ऊतक शामिल होते हैं

Radiation examples | गैर आयनकारी रेडिएशन के उदाहरण 

  • पराबैगनी किरणे
  • इंफ्रारेड किरणें
  • माइक्रोवेव
  • दिखाई देने वाला प्रकाश
  • वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन
  • सूक्ष्म तरंगे
  • रेडियो और रेडार तरंगे
  • मोबाइल फोन सिगनल

अभी तक जो अध्ययन किया गया है उनमें यह पाया गया है कि सामान्य रूप से गैर आयनकारी रेडिएशन के संपर्क में आने से ज्यादा नुकसान नहीं होता है लेकिन इन के कुछ प्रकार हैं जो बहुत खतरनाक होते हैं इनमें से एक है पराबैगनी किरणे आइए जानते हैं पराबैगनी किरणे हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है। 

इसे भी पढ़े –

एंड्राइड क्या है? Android का इतिहास | What is Android [2023]

VPN क्या है और कैसे काम करता है? | VPN के फायदे व नुकसान

ISP क्या है और इसका काम क्या है? | Internet service provider

Ultraviolet radiation | पराबैंगनी किरणें 

गैर आयन कारी रेडिएशन में से सबसे खतरनाक पराबैगनी किरण रेडिएशन को माना गया है जो हमारे शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाने में सक्षम होता है अल्ट्रावायलेट रेडिएशन का मुख्य स्रोत सूर्य की किरणें होती है sunbed और sunlamp से भी अल्ट्रावायलेट किरणें निकलते हैं। 

प्राकृतिक रूप से देखा जाए तो अल्ट्रावायलेट रेडिएशन का निम्न स्तर यानी कि छोटा सा हिस्सा हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें से हमें विटामिन डी मिलती है जो हमारे शरीर के हड्डियों को मजबूत करता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है। 

लेकिन इसके विपरीत अगर अधिक समय तक और ज्यादा मात्रा में अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन के संपर्क में रहने से हानिकारक प्रभाव पड़ता है इससे हमारे शरीर की त्वचा में जलन और मेलानोमा Melanoma और Non Melanoma त्वचा का कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी उत्पन्न होती है। 

गैर आयानकारी रेडिएशन के स्रोत

गैर जानकारी रेडिएशन प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों प्रकार के स्रोतों से प्राप्त होता है-

1. प्राकृतिक स्रोत

  • सूर्य से निकलने वाली ऊष्मा एवं प्रकाश
  • आकाशीय बिजली
  • पृथ्वी का प्राकृतिक इलेक्ट्रिक और मैग्नेटिक फील्ड

2. अप्राकृतिक स्रोत

  • माइक्रोवेव ओवन
  • हैंडहेल्ड लेजर और लेजर प्वाइंटर
  • बिजली की लाइनें और घरेलू वायरिंग
  • प्रकाश उत्पन्न करने वाले उपकरण जैसे- बल्ब, चमकदार बल्ब, एलईडी बल्ब
  • वायरलेस उपकरण जैसे- रेडियो, एंटीना, वाईफाई, सेल फोन, टावर, मोबाइल फोन इत्यादि। 

Ionizing radiation | आयनकारी रेडिएशन

ऊर्जा का वह रूप होता है जो पदार्थ के अणुओं और परमाणुओं से इलेक्ट्रॉनिक्स को बाहर निकालकर काम करता है जिनमें हवा, जल और जीव, ऊतक आते हैं आयन कारी रेडिएशन अदृश्य होकर भी एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है और इन पदार्थों से होकर गुजर सकता है। 

आयनकारी रेडिएशन के उदाहरण

  • एक्सरे x ray radiation
  • गामा  Gamma radiation

जब हमारे शरीर में एक्सरे प्रवेश करती हैं तब वह हमारे हड्डियों की इमेज को हमारे सामने प्रस्तुत करती है यहां पर हम एक्सरे को आयन कारी कह सकते हैं क्योंकि जिस पदार्थ से होकर यह गुजरता है उनके परमाणुओं और आऊंगा से इलेक्ट्रॉन को हटाने में सक्षम होता है आयन कारी गतिविधि हमारे शरीर की कोशिकाओं के भीतर अणुओ को बदल सकता है जोकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है आयनकारी रेडिएशन के ज्यादा होने से त्वचा और उतको को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। 

आयन कारी रेडिएशन के स्रोत

1. प्राकृतिक स्रोत

अंतरिक्ष से आने वाली ब्रह्मांड रेडिएशन और पर्यावरण में उपलब्ध चट्टानों और मिट्टी से निकलने वाली रेडिएशन आयनकारी रेडिएशन के प्राकृतिक स्रोत हैं इन स्रोतों से निकलने वाले रेडिएशन को बैकग्राउंड रेडिएशन कहा जाता है

2. कृतिम स्रोत

  • मेडिकल उपकरण जैसे एक्स रे मशीन सीटी स्कैनर मैमोग्राफी
  • नाभिकीय ऊर्जा
  • बैगेज एक्स-रे स्क्रीनिंग उपकरण
  • वैज्ञानिक अनुसंधान और मैं आपके लिए उपयोग होने वाला इंडस्ट्रियल उपकरण

इन्हे भी जाने –

Digilocker | Digilocker kya hai | डिजिलॉकर: अब डॉक्यूमेंट खो जाने की नहीं होगी चिंता

UPI kya hai | UPl कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में

What is RAM | RAM क्या है और कितने प्रकार की होती है ? जानिए RAM की full information

What is processor | Processor क्या है और कैसे काम करता है | प्रोसेसर की full information हिन्दी मे

Mobile Radiation | मोबाइल रेडिएशन क्या है

मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन को मोबाइल रेडिएशन कहा जाता है मोबाइल में कॉल करनी है और रिसीव करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग किया जाता है मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन की मात्रा बहुत कम होती है। 

मोबाइल रेडिएशन से होने वाले नुकसान

लोगों का यह कहना है कि मोबाइल से निकलने वाला गैर आयन कारी रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन दुनिया में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोधों से यह पता चला है कि दूरसंचार उपकरणों से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं होता है नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि जो यह दावा करे कि गैर आयनकारी रेडिएशन से इंसानों में कैंसर जैसे भयंकर रोग पैदा होता है। 

मनुष्य में रेडियो फ्रिकवेंसी रेडिएशन से होने वाला एकमात्र प्रभाव मिला है जो हीटिंग है वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए कई शोध में बताया गया है कि मोबाइल फोन और कैंसर की समस्या के बीच किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है कुछ अध्ययन में यह बताया गया है कि मोबाइल फोन से निकलने वाले RF wave से मनुष्य के जीवन में निम्न प्रकार के प्रभाव पर सकते हैं। 

  • इनका उपयोग करने के वक्त हल्का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और इनका उपयोग बंद कर देने के बाद वह फिर से अपने सामान्य रूप में आ जाता है। 
  • ज्यादा देर तक इनका उपयोग करने के कारण ब्रेन वार्मिंग हो सकता है जो फोन का उपयोग बंद करने के बाद तुरंत ठीक हो जाता है। 
  • इनका लंबे समय तक उपयोग करने से हल्का थकान महसूस हो सकता है। 

मोबाइल रेडिएशन से बचने के उपाय | Radiation Protection

मोबाइल रेडिएशन से हमारे स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का हानिकारक प्रभाव पढ़े इसका अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है और इस पर अभी भी इस शोध चल रहा है इसलिए हो सकता है कि भविष्य में इसका कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है और नहीं भी अगर आप मोबाइल रेडिएशन से बचना चाहते हैं तो नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनको आप फॉलो कर सकते हैं। ईयर फोन या ब्लूटूथ का उपयोग करें। 

  • काल के वक्त मोबाइल को हैंड फ्री मोड में रखें। 
  • फोन को चार्ज में लगा कर कभी भी बात ना करें। 
  • सोते समय फोन को अपने से दूर रखें। 
  • मोबाइल फोन को शर्ट के ऊपर वाले जेब में ना रखें। 
  • मोबाइल फोन का सिग्नल कम है या फिर बैटरी लो है तब फोन को प्रेग्नेंट महिलाओं से दूर रखें। 

इन्हे भी जाने –

mobile ki ram kaise badhaye | Android Mobile की Ram कैसे बढ़ाये 4GB तक

mobile recharge kaise kare 2022 ? Online Mobile Recharge कैसे करें ?

sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

New sim card kaise chalu kare | Jio BSNL VI Airtel

रेडिएशन के फायदे

रेडिएशन से होने वाले कुछ फायदे इस प्रकार हैं-

  • मनुष्यों के इलाज के लिए रेडिएशन का उपयोग किया जाता है जैसे कैंसर का इलाज और एक्स-रे सीटी स्कैन एम आर आई। 
  • रेडिएशन का उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए भी किया जाता है जैसे सोलर एनर्जी न्यूक्लियर एनर्जी। 
  • रेडिएशन का उपयोग नई किस्म के पौधे उगाने के लिए किया जाता है और अपशिष्ट जल के उपचार के लिए भी किया जाता है जो जलवायु प्रतिरोधी है। 
  • वैज्ञानिक रेडिएशन का उपयोग प्राचीन वस्तुओं की जांच करने के लिए और बेहतरीन विशेषताओं के साथ उत्पादन की सामग्री के लिए करते हैं। 

रेडिएशन के नुकसान

आयन कारी रेडिएशन की ज्यादा मात्रा या फिर अधिक देर तक इनके संपर्क में रहने से निम्न प्रकार के नुकसान हो सकते हैं-

  • जब कैंसर का उपचार करने के लिए रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता है तब मरीज मे बाल झड़ने की समस्या देखने को मिलती है हालांकि कुछ दिनों के पश्चात झड़े हुए बाल वापस उग आते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह समस्या स्थाई रूप से बनी रहती है। 
  • अगर रेडिएशन को उपचार के वक्त छाती पर कुछ देर के लिए केंद्रित किया जाता है तब त्वचा का वह भाग संवेदनशील शुष्क और परेशान करने वाला हो जाता है। 
  • रेडिएशन को अगर मनुष्य के पेट और पेट के निचले हिस्से पर केंद्रीय किया जाता है तब वह पेट या मूत्राशय से संबंधित समस्याएं पैदा हो जाती है जिससे उल्टी दस्त या फिर बार-बार पेशाब आना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। 
  • अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहता है तब उसके गले में खराश और निगलने में कठिनाई जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है। 

Mobile Radiation Check | मोबाइल का रेडिएशन कैसे चेक करते हैं

मोबाइल का रेडिएशन चेक करने के लिए*#07# डायल करना पड़ेगा डायल करते ही आपके स्क्रीन पर रेडिएशन से जुड़ी जानकारी दिखाई देने लगेगी इसमें 2 तरह के रेडिएशन स्तर को दिखाया जाता है पहला हेड और दूसरा बॉडी हेड यानी कि फोन पर बात करते समय रेडिएशन का स्तर और बॉडी यानी कि फोन का उपयोग करते समय या फिर जेब मैं रखे हुए रेडिएशन का स्तर। 

पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न – मोबाइल रेडिएशन कितना होना चाहिए?

मोबाइल रेडिएशन को SAR वैल्यू से पता किया जा सकता है 1.6w/kg से ज्यादा हमारे लिए खतरनाक होता है। 

प्रश्न – Radiation meaning in hindi

Radiation meaning – विकिरण , प्रकाश, तरंग


प्रश्न – रेडिएशन का मतलब क्या होता है?

रेडिएशन तरंगों का और कणो के रूप में एक ऊर्जा होती है जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रकाश की गति से आती-जाती रहती है इसे electromagnetic radiation के नाम से भी जाना जाता है।

निष्कर्ष

हमारे इस पोस्ट में Radiation kya hai ? मोबाइल रेडिएशन के नुकसान, फायदे के बारे में जानकारी को बताया गया है हमें विश्वास है कि आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी और कुछ नया चीज जानने को मिला होगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें कमेंट करें और भी ऐसी जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें। 

धन्यवाद !

 

 

Share us friends

Leave a Comment